*कोविड-19 नियमों के उल्लंघन करते पाए जाने पर जुर्माना एवं दुकान सील करने की की गई कार्यवाही*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

कोविड-19 नियमों के उल्लंघन करते पाए जाने पर जुर्माना एवं दुकान सील करने की की गई कार्यवाही
शहडोल / जनपद पंचायत बुढार के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ.सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा बुधवार को बुढार में कोविड – 19 के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सील कर जुड़वाने की कार्यवाही सुनिश्चित की। सील की गई दुकानें नियमों का उल्लंघन करने के कारण 3 दिन सील रहेंगी। व्यापारिक प्रतिष्ठान इकरा फैशन, जय मंगल जर्नल स्टोर, गुड्डा हीरो हौंडा पार्ट्स एवं नेशनल हीरो हौंडा पार्ट्स की दुकान सील कर जुर्माने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई तथा प्रतिष्ठानों के संचालकों को भविष्य में मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर पालिका अधिकारी रवि करण त्रिपाठी,नायब तहसीलदार भरत सोनी तथा नगर निरीक्षक बुढार महेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।