*अवैध ब्यवसाइयो एवं अपराधियों के विरुद्ध गोरवी पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी*
सिंगरौली जिला मध्य प्रदेश

*अवैध ब्यवसाइयो एवं अपराधियों के विरुद्ध गोरवी पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी*
*पुलिस अधीक्षक सिंगरौली बीरेंद्र कुमार सिंह* द्वारा अवैध ब्यापार करने वाले अपराधियों तथा अराजक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली अनिल सोनकर एवं एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी* के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी गोरवी उप निरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार द्वारा आज दिनांक *25/03/2021* को ग्राम मुहेर में किये जा रहे अवैध वोल्डर पत्थर के परिवहन एवं ब्यवसाय की *मुखविर से प्राप्त सूचना* पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर पुलिस टीम ग्राम मुहेर भेज कर *ग्राम मुहेर विलारी पाठ स्कूल के पास से एक महिन्द्रा ट्रैक्टर विना नंबर का ट्रैक्टर की ट्राली में लोड वोल्डर पत्थर के साथ कुल कीमती 604000 रुपये का ट्रैक्टर चालक आरोपी संजय अगरिया पिता राजकुमार अगरिया उम्र 21 वर्ष ग्राम मुहेर अरझहवा टोला थाना मोरवा के कब्जे से जप्त कर* आरोपी चालक को विधिवत *गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है*
*उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी गोरवी उप निरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार के साथ सउनि सतीश दीक्षित, सुरेश सिंह, मोहनलाल प्रजापति, रामायण प्रसाद द्विवेदी, प्र.आर. राजमणि सिंह, सुरजन सिंह, जीवन लाल आरक्षक विष्णु रावत, प्रकाश सिंह, प्रतीक कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है*