*देखी गई लहरपुर के कोटेदार कि मनमानी गरीब वृद्धों को राशन लेने के लिए करना पड़ रहा है संघर्ष*
तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

दिखी लहरपुर के कोटेदार कि मनमानी
गरीब वृद्धों को राशन लेने के लिए करना पड़ रहा है संघर्ष
जिला अनूपपुर से चंद्रभान सिंह राठौर कि रिपोर्ट
जैतहरी / अनूपपुर जिला अंतर्गत तहसील और जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत लहरपुर में ग्यारह बजे के बाद भी कोटा न खुलने से गरीबों और वृद्धों को राशन के लिए इंतजार करना पड़ा।
यह है मामला
ग्राम पंचायत लहरपुर के पीडीएस गोदाम में दिन बुधवार को शुबह 11:00 बजे के बाद भी कोटा नही खुलने से वृद्ध महिला को घंटों इंतजार कर राशन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, वृद्ध महिला ने बताया कि राशन तौलने वाले ने उनको बुधवार के दिन कोटा खुलने कि सूचना प्रदान की थी जिससे घर में खाने के लिए राशन ना होने के कारण वह शुबह समय से एक घंटे पूर्व ही राशन लेने और भीड़ से बचने के लिए आ गई थी, परंतु समय के घंटों बाद भी कोटा ना खुलने से गरीबों और वृद्ध महिला को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सर्वर कि होती है परेशानी
जब वृद्ध महिला से सवाल पूछा गया कि किन कारणों से राशन नहीं मिला तो उनके द्वारा बताया गया कि वह पहले नहीं आ पाई थीं और पता चला था कि सर्वर कि वजह से भीड़ भी बहुत लगी थी जिससे बहुत लोग राशन से वंचित रह गए जिन्हें बाद में अपना राशन लेने के लिए कई बार मसक्कत करना पड़ा और मैं भी उसी लाइन में हूं।
नियमों कि उड़ती हैं धज्जियां
इस महामारी से बचाने के प्रयास में जहां एक ओर सरकार द्वारा कड़े निर्देश निकाले जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर मास्क और नियमों को दरकिनार कर कोटेदार द्वारा अपने स्टाफ के साथ नियमों कि धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती है आपको बता दें कि यहां लोगों को समझाइस देना तो दूर खुद शाहब के द्वारा भी मास्क लगाने का कार्य सिर्फ दिखावे के लिए किया जाता है।