*पन्ना जिला में अधिकारियों के आंख के सामने भ्रष्टाचारी कर रहे हैं भ्रष्टाचार,जनता हो रही है परेशान पर अधिकारी बैठे हुए हैं हम खामोश*
जिला पन्ना मध्य प्रदेश

*पन्ना जिला में अधिकारियों के आंख के सामने भ्रष्टाचारी कर रहे हैं भ्रष्टाचार,जनता हो रही है परेशान पर अधिकारी बैठे हुए हैं हम खामोश*
पन्ना जिला में भ्रष्टाचार का आलम ऐसा है कि अधिकारियों के आंख के सामने भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं लेकिन आला अधिकारी खामोश बैठे हुए हैं। जिले में सड़कों के निर्माण में रेत के साथ डेस्ट की मिलावट, प्रधानमंत्री आवास योजना का दो-दो बार लाभ मिलना, शौचालय निर्माण में व्यापम भ्रष्टाचार, मनरेगा जैसी योजनाओं में भी भ्रष्टाचार भी देखा जा सकता है लेकिन हैरानी की बात यह है कि आला अधिकारी इन सब बातों से बेखबर हैं और उनका कहना है कि आप हमें इसकी लिस्ट दें हम इस पर जांच करेंगे। लेकिन मुद्दे की बात यह है कि क्या पन्ना का प्रशासन इतना कमजोर है की उसकी नजरों के सामने भ्रष्टाचारी अपने मन माने तरीके से घोटाले किए जा रहे हैं।
*पन्ना जिला से ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार नायक की रिपोर्ट*