*बॉलीवुड की तर्ज पर राजनगर के कलाकारों ने वीडियो एल्बम किया लॉन्च*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

बॉलीवुड की तर्ज पर राजनगर के कलाकारों ने वीडियो एल्बम किया लॉन्च
डोला— अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी राजनगर के युवा कलाकारों ने अपने क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया राजनगर सीधी दफाई में निवासी सामान्य परिवार के युवा प्रतिभाशाली फोटोग्राफर रवि काफी समय से अपने क्षेत्र में डांस के माध्यम से नाम कमाते रहे हैं रवि डांसर अपने मित्रों के साथ बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए अपने दोस्तों के साथ एक वीडियो एल्बम तैयार किया जिसे 01/03/2021 को लांच किया था यह सॉन्ग youtube पर काफी हिट हो रहा है महज 7 दिनों के अंदर 8000 लोगों ने इसे व्यू किया है।
ग्रुप में कई लोग हैं उपस्थित
इस गाने में काम करने वाले मॉडल सत्यम, आकांक्षा, निखिल व वीडियो के डायरेक्टर अरुण म्यूजिक है एवं स्टोरी व सिनेमैटिक अंदाज वीडियोग्राफर रवि डांसर द्वारा दिया गया है रवि के साथ इस वीडियो एल्बम में सहयोग करने वाले उनके साथी
शानू, दर्शन, हिमालय, संकेत, आशु, नीरज, राज, सिब्बू, जय, विकाश, निखिल देवांगन, नवीन, लक्की, पंकज रवानी, सूरज, रविराज, सुमित सिंह, अभिषेक सिंह, शांतनु कुमार, आर.के. स्टूडियो कैफे डाउनटाउन, काजल दास, खुशी देवांगन, आकांक्षा सिंह रहे।
मनेन्द्रगढ़ के प्रमुख जगहों में हुई वीडियो की शूटिंग
वीडियो की शूटिंग मनेंद्रगढ़ शहर के प्रमुख जगह मनेन्द्रगढ़ पार्क कैफे डाउनटाउन में की गई है 20000 हजार की लागत से बन रहे इस एल्बम की 1 महीने लगातार वीडियो शूटिंग चल रही थी शहर की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए इन्होंने शहर में पहला बॉलीवुड जैसा एल्बम तैयार किया आए दिन करीबन 1000 नये व्यू आ रहे हैं एवं इस एल्बम की सराहना कर रहे हैं।
जिला अनूपपुर से चंद्रभान सिंह राठौर शहडोल संभाग प्रमुख कि खास रिपोर्ट




