*सिरमौर विधायक के द्वारा ग्राम पंचायत सदहना के कोचरी टोला मे किया जल जीवन मिशन का किया गया भूमि पूजन*
तहसील सिरमौर जिला रीवा मध्य प्रदेश

*🔺️सिरमौर ब्रेकिंग न्यूज़*
*सिरमौर विधायक द्वारा ग्राम पंचायत सदहना के कोचरी टोला मे किया जल जीवन मिशन का भूमिपूजन*
*🌐इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष सिरमौर विजय सोनी व उपसरपंच सदहना पुष्पेंद सिंह गुड्डू रहे मौजूद*
सिरमौर जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत सदहना के कोचरी टोला मे सिरमौर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक दिब्यराज सिंह ने जल जीवन मिशन का भूमिपूजन किया सबसे पहले मा स्वरास्वती की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर पूजा अर्चना की गयी इसके बाद सिरमौर विधायक का माल्यार्पण द्वारा जोरदार स्वागत किया गया इसके बाद जल जीवन मिशन का भूमिपूजन किया गया इस मौके पर सिरमौर विधायक दिब्यराज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की हमारी सरकार बिजली पानी व सडक के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कोई गली मोहल्ला सिरमौर विधानसभा के अन्तर्गत नही छूटेगा जिसे बिजली पानी सडक की सुविधा मुहैया करायी जायेगी इस जल जीवन मिशन सरकार का उद्देश्य है
कि हर घर मे पानी पहुचे पूरे घरो मे पानी की सप्लाई करायी जायेगी हम और हमारी सरकार सिरमौर विधानसभा के अन्दर कोई कमी नही रहेगी जो कुछ गाव अभी बचे उनको भी जल्द से जल्द सडक से जोडा जायेगा इस मौके पर
प्रमुख रूप से विजय सोनी मंडल अध्यक्ष सिरमौर वरीष्ठ भाजपा नेता रविराज विश्वकर्मा संविदाकार शैलेन्द्र शर्मा कार्यपालन यंत्री शरद कुमार सिंह उपसरपंच पुष्पेंद सिंह गुड्डू विधायक प्रतिनिधि विजय सोनी नागेन्द्र सिंह कुशलध्वज सिंह अजय द्विवेदी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ से रीवा जिला के ब्यूरो चीफ आशुतोष साहू की रिपोर्ट🎤*✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍




