*सिंगरौली जिला में पर्यावरण को प्रदूषित एवं स्वच्छता का अपमान कर रही सीटा डेल कंपनी*
जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश

*सिंगरौली जिला में पर्यावरण को प्रदूषित एवं स्वच्छता का अपमान कर रही सीटा डेल कंपनी*
सिंगरौली जिले की नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता का काम कर रही सीता डेल कंपनी स्वच्छता का अपमान करें एवं पर्यावरण को कर रही प्रदूषित सरकार ने स्वच्छता का काम करने के लिए सिंगरौली जिले में सीट अडेल कंपनी को स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए सिंगरौली में काम दिया वहीं दूसरी ओर काम पाते ही सीट अडेल कंपनी पर्यावरण को लगातार प्रदूषित कर रही है खुले में कचरा फेंक देती है नालियों को साफ नहीं करती है अनेक ऐसी बातें सामने दिखे कोनी लगातार जगह जगह खुले में कचरा फेंक कर पर्यावरण को प्रदूषित किया जा रहा है एवं नगरी क्षेत्र से हर घर कचरा उठाकर उसे खुले में फेंक दिया जाता है यहां तक की विस्थापितों की एरिया में बने नालियों को वह भी कभी कंपनी साफ नहीं करती जबकि सरकार के द्वारा साफ सफाई का सर्वस्व दायित्व सीता डेल कंपनी को दिया गया है ऐसे नाली के मामले हर विस्थापित कॉलोनी हर नगरी क्षेत्र के समस्त भांडुप में है ऐसी समस्या देखने को हर वार्ड में मिल गई है स्वच्छता का अपमान कर रही सीता डेल कंपनी जो कि लगातार पर्यावरण प्रदूषण में बढ़ावा दे रही है अब देखना यह है कि क्या प्रशासन इस पर सख्त निर्णय लेती है।




