*कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 4 जून को शहडोल 1 जून 2021-*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 4 जून को
शहडोल 1 जून 2021-
शहडोल / कमिश्नर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा द्वारा 4 जून 2021 को प्रातः 11:00 बजे से कमिश्नर कार्यालय के सभागार में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस एवं विकास कार्यों की संभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है।
आयोजित बैठक में मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त शहडोल, कलेक्टर शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल (नोडल) उमरिया एवं अनूपपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल, संयुक्त संचालक- महिला एवं बाल विकास, लोक शिक्षण, किसान कल्याण, कृषि विकास, नगरीय प्रशासन एवं विकास शहडोल संभाग शहडोल, अधीक्षण अभियंता मध्य प्रदेश पूर्व विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड मंडल शहडोल, जिला पूर्ति नियंत्रक जिला शहडोल (नोडल) उमरिया एवं अनूपपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शहडोल (नोडल) उमरिया एवं अनूपपुर, महाप्रबंधक मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड जिला शहडोल (नोडल) उमरिया एवं अनूपपुर को समस्त जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।