करोड़ों की नजूल जमीन पर अवैध रूप से दबंगों का कब्जा सच पहचानने में प्रशासन है असमर्थ
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*करोड़ों की नजूल जमीन पर अवैध रूप से दबंगों का कब्जा सच पहचानने में प्रशासन है असमर्थ*
(पढ़िए जिला क्राइम ब्यूरो चीफ देवेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़वारा में पटवारी हल्का न 9 के खसरा नं 192 एवं 193 में बेशकीमती जमीन पर दबंगों का कब्जा हो गया है और प्रशासन को कोई खबर ही नहीं। अब आपको बताते हैं कि 2011 में अनुविभागीय अधिकारी छवि भारद्वाज जी के द्वारा कुछ भूमिहीनों को मुख्य सड़क मार्ग पर छोटे छोटे भू खंड 30 बाई 50 वर्गफुट के कुछ पट्टे आवंटित किए गए थे ताकि कोई ग़रीब भूमिहीन न रह सके।
शासन की मंशा साफ थी किन्तु समय गुजरने के साथ कुछ पैसे वालों ने और कुछ शासकीय कर्मचारियों ने मौके का फायदा उठाकर बड़ वारा पंचायत की मिलीभगत से बड़े बड़े भू खंडों पर अपना कब्ज़ा जमा लिया और यहां तक कुछ लोगो ने तो कब्जा करके भू खंड बिक्री तक कर दिए। आज के वक्त यही भूमि मुख्य सड़क पर करोडों रूपए की है।
और यह मामला प्रशासन के संज्ञान में तब आया जबकि एक शिकायतकर्ता देवानंद रघुवंशी ने सहकारिता विभाग में सेल्समैन दादूराम सोनी की शिकायत उच्चन्यायाल एवं कलेक्टर कटनी को की गई हालांकि शिकायतकर्ता स्वयं भी कई मामलों में दोषी करार हो चुका है । किन्तु इसी बहाने यह बेशकीमती जमीन जनता और प्रशासन की निगाह में आ गई । अब प्रशासन द्वारा खसरा नं 192, 193 की विधिवत जांच करके दोषियों पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जानी चाहिए।