Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीतीर ए नज़रदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशाविदेशसतनासम्पादकीयसागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जिला अनूपपुर के तहसील जैतहरी में क्या जल सप्लाई देने के लिए जिंदगी और मौत का खेल खेलाना जरूरी है क्या पढ़ें पूरी खबर*

जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

👉 *बिग ब्रेकिंग न्यूज़* 👈

👉 *उमरिया/शहडोल/अनूपपुर समाचार* 👈

👉 *फिर एकबार, स्वक्षता मिशन दागदार* 👈

👉 *राजधानी अनूपपुर एक्सप्रेस* 👈

👉 *तो क्या जल सप्लाई देने के लिए मौत का खेल खिलाना जरूरी है* 👈

  1. 👉 **संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की कलम से ब्लॉक रिपोर्टर विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️👈**
    👉 *अनूपपुर/जैतहरी समाचार* 👈

जी हां मामला जिला अनूपपुर के जनपद एवं तहसील जैतहरी के ग्राम पंचायत बीड़ का, जहां इन दिनों नल – जल योजना से लाभान्वित कराने का कार्य पंचायत में चलाया जा रहा है, परंतु इस लाभ को लेने के लिए कुछ नियम भी पंचायत के सचिव और नुमाइंदों द्वारा रखा गया है।

 

👉 *खेल खेलो पानी लो* 👈

सप्लाई को रोड के किनारे पाइप डलवा कर ग्राम में जगह – जगह ले जाने कि फिराक में शाहब भूल गए हैं कि इनके द्वारा खुदवाए गड्ढों को खाली जगह छोड़ देने और मिट्टी को रोडों पर रहने देने से दुर्घटना को बुलावा देने का कार्य कर रहे हैं।आए दिन किसी रोड और खड्डों कि बदौलत मौत का खेल ग्राम वाशियों को खेलना पड़ता है।

👉 *रोड़ों में लगा गंदगी का अंबार* 👈
स्वक्ष भारत मिशन को लेकर सरकार के द्वारा किए गए वादे यहां इनके कर्चारियों के बदौलत फैल होने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।ग्राम के अंदर मुख्य मार्ग पर पानी और पानी रुकने से फैली गंदगी को शाहब अनदेखा कर बड़बोले बनने का कार्य कर रहे हैं। दूसरी तरफ रोड़ों में फैली गंदगी कि बदौलत बड़ी दुर्घटना और बीमारियों को न्योता देने की तैयारी और काम भी लजवाब है। पूछे जाने पर शाहब अपनी अकड़ दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

👉 *देखी गई शाहब की अकड़* 👈
जी हां यहां पर सत्य को लेकर शाहब से जब पूछा गया और बात हुई तो शाहब ने कहा कि अभी मैं किसी भी तरह से आपकी बातों को आवश्यक नहीं समझता हूं और आपको बताना जरूरी नहीं समझता हूं। अभी मैं कुछ भी कार्य नहीं कर रहा हूं और ना ही कार्यों से मुझे मतलब है।

👉 *कार्यों में देखी गई अनियमितता* 👈
जी हां यहां पर पिछले या अब के कार्यों को देखा जाय लापरवाही और मनमानी करने कि आदत पंचायत के कर्ता – धर्ता बखूबी कर रहे हैं। ना इन्हे नियमों कि परवाह ना किसी का भय ना अधिकारियों का डर है। चाहे कार्यों कि बात हो या चाहे बिलों को लगवाने कि बात। इनको तो सिर्फ अपनी मनमानी करने से फुर्सत कहां।

👉 *नियमों को किया दरकिनार* 👈
एक ओर जहां शाहब कहते थक नहीं रहे कि मैं नहीं जानता और अपने ना होने की बात सभी कार्यों में बता रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बिना जी एस टी के और एक ही फर्म से कई बिलों को लगवाने कि बात से इंकार कर रहे गुस्सा दिखाते हुए धमकी देने वाले सचिव ने देखा नहीं कि बिलों में शाहब ने अपने हस्ताक्षर और शील मारकर बराबर भ्रष्टाचार करने में किसी तरह से कसर नहीं छोड़ी है।

👉 *इनका कहना है* 👈
तेरे को जो करना है कर ले मैं किसी से भी नहीं डरता हूं। और ज्यादा बोला तो तेरे को देख लूंगा और ऐसे फसायुंगा की दुबारा कभी किसी से सवाल नहीं कर पाएगा।
👉 *सचिव झूल सिंह ग्राम पंचायत बीड़* 👈

👉 *इनका कहना है* 👈
काम के बारे में मुझे कुछ मालूम नहीं जो करते हैं सचिव शाहब करते हैं आप उन्हीं से पूछें।
👉 *सहायक सचिव अरुण दुवेदी ग्राम पंचायत बीड़* 👈

Related Articles

Back to top button