*देखिए दिल दहला देने वाली बात एक युवक की दबंगई दिनदहाड़े बेखौफ़ गुंडागर्दी के साथ एक 45 वर्षीय युवक को उतारा मौत के घाट*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*देखिए दिल दहला देने वाली बात एक युवक की दबंगई दिनदहाड़े बेखौफ़ गुंडागर्दी के साथ एक 45 वर्षीय युवक को उतारा मौत के घाट*
रामनगर थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 ग्राम बम्हना डी में दो पक्षों में हुआ विवाद को लेकर महेश पटेल पिता रामकृपाल पटेल उम्र 45 वर्ष
जिसमें सज्जू कोल उर्फ भैया पिता कुमारे कोल निवासी बम्हनाडी के रहने वाला है जो वह अपने घर पर ही महेश पटेल का धारदार हथियार से गले में वार करने से मौके पर ही महेश पटेल की मृत्यु हो गई और सज्जू कोल मर्डर करने के बाद वहां से फरार हो गया
सूचना पाते ही रामनगर थाना प्रभारी विद्याधर पांडे अपने पूरे स्टाफ के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और विवेचना करने में जुटी एवं बॉडी को राम नगर समुदायिक स्वास्थ्य मसूरी में रखा गया घटना समय लगभग 7:30 बजे के आसपास घटना दिनांक 29 दिसंबर 2020
रामनगर पुलिस मुलजिम की कर रही तलाश *मध्यप्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट*