*जिला अनूपपुर जनपद जैतहरी में तो क्या मिट्टी से निर्माण कराए जाते हैं रोड या फिर मसाले के बिना ही हो जाती है रोड की मजबूती जी हां पढ़ें पूरी खबर*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

👉 *तो क्या मिट्टी से निर्माण कराए जाते हैं रोड या फिर मसाले के बिना ही हो जाती है मजबूती* 👈
👉 *सचिव सरपंच की चलती है मनमानी इंजीनियर की सांठगांठ या यूं कहें कि नाम मात्र के हैं इंजीनियर* 👈
👉 *ग्राम पंचायतों ने उठा रखा है भ्रष्टाचार का बेड़ा निर्माण कार्य चाहे छोटा हो या बड़ा उसमें कमीशन खोरी और भ्रष्टाचारी है जरूरी* 👈
जी हां मामला जिला अनूपपुर के जनपद पंचायत जैतहरी का जहां हाल में ही ग्राम पंचायत लहरपुर में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में कोविड-19 के नियम को अनदेखा करते पाया गया
और पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में नियमों को दरकिनार कर अपनी मनमानी से कार्य कराना पाया गया जहां सरपंच मुखिया और सचिव की मनमानी से आमजन को होने वाली परेशानी इंजीनियर को दिख रही ना आला अधिकारियों को उनके द्वारा किए गए कार्य सत्य और सिद्ध माने जाते हैं।
👉 *भ्रष्टाचार अपने चरम पर!प्रश्नचिन्ह उठना लाजमी?* 👈
👉 *कई सालों से एक ही पंचायत में सचिव के होने से व्यवस्था में गड़बड़ी आखिर क्यों नहीं हो रहा सचिव का स्थानांतरण क्यों नहीं हो रही है जांच?* 👈
👉 *तो क्या भ्रष्टाचार उजागर करना गुनाह है, इनका चल रहा है गुंडाराज* 👈
👉 *ग्राम पंचायत में कितनी उन्नति यह तो जांच कमेटी के सही जांच करने के बाद ही पता चलेगा और भ्रष्टाचार कितना है यह भी?* 👈