*जिला अनूपपुर के अंतर्गत कोयलांचल नगरी भालूमाडा़ खरीदी केंद्र धान मंडी में भारी अव्यवस्था का आलम,किसान परेशान खुले में पड़ा है हजारों कुंटल धान*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

👉 *बिग ब्रेकिंग न्यूज़* 👈
👉 *उमरिया शहडोल/अनूपपुर समाचार* 👈
👉 *धान खरीदी केंद्र में भारी अव्यवस्था का आलम,किसान परेशान खुले में पड़ा है हजारों कुंटल धान* 👈
👉 *रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर कि कलम से ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️👈*
👉 *अनूपपुर समाचार -* 👈
अनूपपुर/भालूमाड़ा
अनूपपुर जिले के अंतर्गत कोयलांचल नगरी भालूमाडा़ या यूं कहें मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह का गृह नगर ही कहेंगे जहां पर की धान खरीदी केंद्र भालूमाडा़ में भारी अव्यवस्था का आलम देखा जा रहा है
वहां पर धान खरीदी केंद्र में मौजूद प्रबंधन की लापरवाही से जहां एक ओर हजारों क्विंटल धान खुले में पड़ा है,
यहां पर की जरा सी भी बारिश अगर हुई तो किसानों की की गई मेहनत पर पानी पड़ जाएगा और पूरा धान भीग जाएगा वहीं दूसरी तरफ किसान अपने मेहनत की कमाई धान को भालूमाडा़ खरीदी केंद्र में बेचने के लिए काफी परेशान नजर आ रहे हैं और कई दिनों से लाइन लगाकर खड़े हैं
जिसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं है वहीं पर दूसरी तरफ बिचौलियों के माध्यम से अवैध धन राशि की लेनदेन करके धान को खरीदा जा रहा है वहीं पर छोटे-मोटे सही किसान जोकि धन देने में प्रबंधन को असमर्थ हैं
उनका धान नहीं खरीदा जा रहा है जब हमारे प्रतिनिधि ने धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया तो पता चला कि जो धान खरीदारी गया है उसे अव्यवस्थित व खुले में रखा गया है वहीं पर किसानों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि भैया हम हफ्तों से यहां पर पड़े हैं
लेकिन यहां का प्रबंधन हमारी बातों को सुनने के लिए तैयार नहीं है और हमारी धान को नहीं खरीदा जा रहा है वहीं पर दूसरी तरफ पैसा लिए दिए जाने की बात भी सामने आई है
और धान को अनावश्यक अमानक और मानक की बातें भी किसानों ने बताई यहां के किसानों ने धान खरीदी केंद्र के उच्चाधिकारियों और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह से मांग किया है कि यहां पर कार्यरत प्रबंधन जो की अनियमितताओं में लिप्त हैं
उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही किया जाए साथ ही हम किसानों का धान जल्द से जल्द खरीदा जाए जिससे कि केंद्र व मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार का किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का सपना पूरा हो सके यह बात भी सामने आई है कि जो व्यक्ति अनियमितताओं में लिप्त है उसके ऊपर सत्ताधारी एक सफेदपोश नेता का सहयोग प्राप्त है।




