*जिला अनुपपुर के दाम में चावल रखाए जाने के कारण धान ना रख पाने के कारण धान को हानि होने कि संभावना*
जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

*धान खरीदी में किसानों के पैसे ना मिलने और धान के रख – रखाव में हो रही है परेशानी*
👉 *गोदाम में चावल रखाए जाने के कारण धान ना रख पाने के कारण धान को हानि होने कि संभावना* 👈
*एंकर*
खरीदी केंद्र निगवानी में किसानों की मेहनत का फसल किस तरीके से बाहर रखा है, यह देखकर ताज्जुब तो जरूर होगा परंतु कहना लाजमी है कि किसानों के हित में जहां केंद्र सरकार बड़े-बड़े वादे और लाभान्वित करने के दावे कर रही है,वहां निचले स्तर के अधिकारी उस कार्य पर पलीता लगाने का कार्य कर रहे है। किसानों को हो रहे इस असुविधा का जिम्मेदार कौन है और इनके ऊपर गिरने वाले गाज को कौन स्वीकार करेगा आगे देखना दिलचस्प होगा। दरअसल मामला खरीदी केंद्र निगवानी का है,जहां गोदाम में चावल रखे होने की वजह से जगह न होने के कारण किसानों के धान को रखवाने की असुविधा हो रही है,जिस कारण इनकी धान बाहर ही रखी गई है,इस पर शासन को तुरंत ध्यान देकर कार्यवाही करनी होगी। दूसरी ओर इनके खरीदी की राशि ना मिलने से इनपर दुगना गाज गिरने के समान कार्य हो रहे हैं।
👉 *अनूपपुर से रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट* 👈