Breaking Newsआगराइंदौरउज्जैनगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरदेशराज्यहोम

*रामनगर चौराहे में चोरों के हौसले है बुलंद पुलिस प्रशासन क्यों बैठी है मौन ऐसा दुकान दारों ने पुलिस प्रशासन पर लगाया आरोप*

तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*रामनगर चौराहे में चोरों के हौसले है बुलंद पुलिस प्रशासन क्यों बैठी है मौन ऐसा दुकान दारों ने पुलिस प्रशासन पर लगाया आरोप*

सतना जिला के थाना रामनगर चौराहे के पास आज की रात्रि फिर से चोरों ने कपड़े की दुकान में चोरी दी वर्दात जिस दुकान में चोरी हुई उस दुकान का मालिक मोहम्मद इसरार ने आपने कपड़े की दुकान में लाखों की चोरी होने की दुकान मालिक ने चोरों पर लगाया आरोप दुकान मालिक का कहना है कि हमारे दुकान से महंगी महंगी साड़ियां एवं ठंडी के जरकिन एवं कोर्ट आदि सामग्री नहीं है चोरो ने सब कुछ चोरी करके ले गए मोहम्मद इसरार ने शिकायत थाना रामनगर पर लिखित के रूप में दी गई है रामनगर चोरी के मामले सुर्खियों पर चल रहा है लगातार हो रही है चोरियां लेकिन रामनगर की पुलिस एवं थाना प्रभारी सर पर हाथ धरे हुए बैठे हैं चोरों से दुकानदार वस्त्र नहीं बचा पा रहे दुकानों पर खुलेआम चोरी कर लेते हैं चोर इस समय माना जाए तो पुलिस प्रशासन चोरों को पकड़ने में रही नाकामयाब अब क्या होगा राम नगर चौराहे के दुकानदारों का

*मध्यप्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट*

Related Articles

Back to top button