*अनूपपुर जिला मे घर के सीढ़ी से फिसलकर गिरने से जैतहरी में पदस्थ डिप्टी रेंजर की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत*
अनूपपुर जिला मध्य प्रदेश

👉 **बिग ब्रेकिंग न्यूज़** 👈
👉 **उमरिया/शहडोल/अनूपपुर समाचार** 👈
👉 **घर में सीढ़ी से फिसलकर गिरने से जैतहरी में पदस्थ डिप्टी रेंजर की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत** 👈
👉 **रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट** 👈
👉 **अनूपपुर समाचार :-** 👈
वन मंडल के वन परीक्षेत्र जैतहरी में पदस्थ वनपाल (डिप्टीरेंजर) लोकमाड़ी रौतेल पिता स्वर्गी. अंगद प्रसाद रौतेल उम्र 55 वर्ष 30 नवंबर की शाम लगभग 4:00 बजे अपने ग्राम (गोरसी) में सीढ़ी से उतरते समय उनका पैर फिसल जाने से सिर के बल गिर गए जिससे सर में गंभीर चोट आई और उनकी जीभ कट गई, जिससे वह बेहोश हो गए उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय (अनुपपुर )में 1 दिसंबर की सुबह 2:15 बजे उनकी मृत्यु हो गई घटना की सूचना उपचार कर रहे डॉ.आर.पी सोनी द्वारा अस्पताल चौकी को दिए जाने पर पंचनामा शव परीक्षण एवं परिजनों के कथन लेख किए जाने के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा गया, आकस्मिक घटना से मृत स्वर्गी लोकमणि रौतेल की मृत्यु से अनुपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अनुपपुर वन्य जीव संरक्षण शशिधर अग्रवाल ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिवार को सांत्वना दी है, वन विभाग द्वारा मृतक स्वर्गी लोक मणि की पत्नी श्रीमती सोमवती को प्रारंभिक सहायता राशि प्रदान की है।
👉 **रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट** 👈