बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे गांव में घुसा बाघ, दहशत में ग्रामीणजन
बांधवगढ़ जिला उमरिया मध्य प्रदेश

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे गांव में घुसा बाघ, दहशत में ग्रामीणजन
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
अचानक बस्ती में पहुंचा बाघ, घरों में कैद हुए लोग, वन विभाग में मचा हड़कंप
उमरिया।
मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र से एक बार फिर चौंकाने वाली घटना सामने आई है। टाइगर रिजर्व से सटे एक गांव में अचानक एक बाघ के घुस आने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। बाघ के गांव में दिखाई देते ही ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया और लोग जान बचाने के लिए अपने-अपने घरों में बंद हो गए, वहीं कुछ लोग छतों पर चढ़कर सुरक्षित स्थानों की तलाश करते नजर आए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाघ गांव की गलियों में घूमता हुआ दिखाई दिया, जिससे ग्रामीणों में काफी समय तक दहशत बनी रही। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों में सबसे अधिक डर देखा गया। सूचना मिलते ही गांव में सन्नाटा पसर गया और लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके।

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से अपील की गई है कि कोई भी व्यक्ति अकेले घर से बाहर न निकले और अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही बाघ की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में जंगल क्षेत्र में भोजन और पानी की कमी के चलते वन्य जीवों का रिहायशी इलाकों की ओर रुख बढ़ा है। इससे पहले भी बांधवगढ़ क्षेत्र के आसपास कई बार बाघ और अन्य वन्य जीव गांवों के नजदीक देखे जा चुके हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बाघ को सुरक्षित रूप से जंगल क्षेत्र में वापस खदेड़ा जाए और गांव में स्थायी सुरक्षा व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
वन विभाग का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और बाघ को नुकसान पहुंचाए बिना सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर वापस भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं।
(भारत दिनभर)




