Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

थाना कोतवाली पुलिस ने डकैती की घटना करने वाले पारधी गिरोह को पकड़ने में कामयाब

कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना कोतवाली पुलिस ने डकैती की घटना करने वाले पारधी गिरोह को पकड़ने में कामयाब

(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)

मध्य प्रदेश जिला कटनी थाना कोतवाली पुलिस ने

(दिनांक
26/12/2025)

डकैती की घटना करने वाले पारधी गिरोह को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

सस्ते सोने का लालच देकर ग्राहकों को बुलाया और चाकू की नोक पर साढ़े 8 लाख रु की डकैती को दिया अंजाम

(दिनांक 25.12.2025) को फरियादिया बबीता डेहरिया पति नारायण डेहरिया उम्र 37 वर्ष नि. हडई थाना हर्रई जिला छिंदवाड़ा के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई कि इस साल रक्षाबंधन के समय कटनी में एक पारधी महिला रेल्वे स्टेशन के पास मिली थी जिससे सस्ते दाम में सोना देने की बात हुई थी। उस महिला से फोन पर लगातार बात होने लगी। फिर आज से करीब 20 दिन पहले मैं अपने भाई विशन लाल उईके के साथ मुड़वारा स्टेशन के पास उस महिला से मिली। पारधी महिला के साथ दो आदमी भी थे, जिन्होनें अपने पास से एक सोने की गिन्नी दिखाई जो हम लोग हाथ में लेकर देखे तो एकदम सोने जैसी लग रही थी।

महिला बोली हमारे पास 07-08 किलो सोना है लेना है तो जल्दी पैसों की व्यवस्था कर लो नही तो किसी और को बेच देंगे। फिर हम लोग वापस अपने घर चले गए।

सस्ता सोना खरीदने की बात अपने परिचितों से की तो सभी सोना खरीदने को राजी हो गए। फिर दिनांक 24.12.2025 को पारधी महिला का फोन आने पर मैं, विशन लाल उईके, विकास बंजारा, अनिल नायक व मुकेश सोनी नगद 08 लाख रूपये लेकर कार से कटनी आए।

महिला ने हमें खरखरी स्कूल के पास का लोकेशन भेजा जो हम सभी कार से वहां पहुंचे। वहां पर 01 महिला और 03 पुरूष पहले से खड़े थे। उन्होनें बोला कि पहले पैसा दिखाओ तब सोना देगें। तब हमने भूरे रंग के बैग में रखे हुए 08 लाख रूपये उनको दिखाए, तभी वहां पर 01 पुरूष और 01 महिला और आ गए। उन सभी ने हमें घेर लिया और चाकू निकालकर गालियां देना शुरू कर दिए। उनमें से एक पारधी ने विकास बंजारा के गले में चाकू अड़ाकर रूपयों से भरा बैग छीन लिया और मुकेश व विकास का फोन छीनकर दो मोटर सायकल में चिल्लाते हुए यह कहकर भाग गए कि यहां दुबारा दिखे तो जान से खत्म कर देगें। हम सभी लोग बहुत ज्यादा डर गए। जिन्होनें हमारे साथ घटना घटित की है उन्हें देखकर पहचान लेगें। फरियादिया की रिपोर्ट पर अप. क्र. 1060/25 धारा 296 (ए), 318 (4), 311, 351 (3) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देने हेतु टीम बनाकर थाना प्रभारी कोतवाली, माधवनगर, रंगनाथनगर, रीठी एवं चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड को निर्देशित किया गया। टीमों के द्वारा तकनीकी मदद एवं पीड़ितों के बताए हुलिए अनुसार पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करते हुए सरगर्मी से पता तलाश की गई। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बताए हुलिए के पारधी कैलवारा बायपास के पास दो मोटर सायकल से देखे गए है जिनके साथ दो महिलाएं भी है। सूचना पर तत्काल सभी टीमों ने घेराबंदी करते हुए 04 पुरूष व 02 महिलाओं को मोटर सायकल समेत पकड़ा गया।

जिनसे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर खरखरी के पास चाकू की नोक पर 08 लाख रूपये की डकैती करने की घटना को स्वीकार किया गया। सभी आरोपियों के कब्जे में अलग-अलग डकैती की पूरी रकम 08 लाख रूपये मय बैग के जप्त की गई है।

पकड़े गए आरोपियों के नाम व पता व उनसे बरामद राशि

1. बुश लाल पारधी पिता हर प्रसाद पारधी उम्र 32 वर्ष नि. बिरूहली थाना रीठी जिला कटनी बरामदगी 1.50 लाख रू नगद व 01 चाकू, 01 मोबाईल फोन

2. बाबू सिंह पिता लक्ष्मण सिंह पारधी उम्र 23 वर्ष नि. बिरूहली थाना रीठी जिला कटनी- बरामदगी 1.50 लाख रू नगद, 01 चाकू व घटना में प्रयुक्त मो.सा. होण्डा हारनेट क्र. एम.पी 21 जेडएच 9426 की. 1.20 लाख, 01 मोबाईल फोन

3. ग्यारह बाबू पारधी पिता लक्ष्मण सिंह पारधी उम्र 23 वर्ष नि. बिरूहली थाना रीठी जिला कटनी बरामदगी 1.50 लाख रू. 01 चाकू व घटना में प्रयुक्त मो.सा. होण्डा लीवो क्र. एम.पी 21 एमए 9785 की. 01 लाख रू नगद, 01 मोबाईल फोन

4. सरीना उर्फ सहरीना पति बुश लाल पारधी उम्र 25 वर्ष नि. बिरूहली थाना रीठी जिला कटनी बरामदगी 01 लाख रूपये नगद, 01 पोटली में सोने जैसी धातु की गिन्नीयां वजनी करीब 250 ग्राम, 01 मोबाईल फोन

5. बली उर्फ बल्ली पिता बदरू वारण्ट पारधी उम्र 37 वर्ष नि. ग्राम देवरी थाना बीजाडांडी जिला मण्डला- बरामदगी 1.50 लाख रू नगद व 01 चाकू, 01 मोबाईल फोन

6. लोंगचाई उर्फ लोंगा बाई पति बली उर्फ बल्ली उम्र 32 वर्ष नि. बिरूहली थाना रीठी जिला कटनी- बरामदगी 01 लाख रू नगद, 01 मोबाईल फोन

कुल बरामदगी

1. डकैती की गई कुल रकम नगद 08 लाख रूपये

2. घटना में प्रयुक्त 04 चाकू

3. घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल 02 कीमती 02 लाख 20 हजार रू

4. मोबाईल फोन 06 कीमती 125000
बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में सराहनीय भूमिका – पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक श्री डा. संतोष डेहहिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय व उनकी टीम (सउनि. विजय गिरी, प्र.आर. वीरेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, अनिल सेंगर, वीरेन्द्र तिवारी, आर. अजय प्रताप सिंह, अमित सिंह, उपेन्द्र सिंह, दीपक तिवारी, मंसूर हुसैन, दिनेश चंद सेन, अजीत सिंह), थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक संजय दुबे व उनकी टीम (उनि. नवीन नामदेव, प्र.आर. मणि बागरी,) थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उनि. अरूणपाल सिंह व उनकी टीम (प्र.आर. अर्जुन तिवारी आर. वीरेन्द्र दहायत, रोहित झारिया), चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड उनि. सिद्धार्थ राय व उनकी टीम (सउनि. दीपेन्द्र शर्मा, सुशील पाण्डेय, मनोज पटेल, अनमोल सिंह, सतेन्द्र पटेल, मनु त्रिपाठी) एवं थाना रीठी से प्र.आर. अजय मेहरा एवं आर. नीतेश दुबे की अहम भूमिका रही

Related Articles

Back to top button