Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*आजीविका एक्सप्रेस के तहत अब स्वं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी सवारी वाहनों का संचालन*

कटनी जिला मध्य प्रदेश

*आजीविका एक्सप्रेस के तहत अब स्वं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी सवारी वाहनों का संचालन*

ग्रामीण आजीविका एक्सप्रेस योजना में महिला स्व सहायता समूहों को दो वाहन कराए गए उपलब्ध

दूरस्थ अंचलों में आवागमन सुलभ करने वाहनों का महिलाएं करेंगी संचालन

मध्यप्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार काम कर रही है। स्व सहायता समूहों की महिलाओं को नई जिम्मेदारी सौंपकर उन्हें सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने का काम प्रदेश भर में किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में भी स्व सहायता समूहों को नए-नए क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।

जिले में स्व-सहायता समूह की महिलाओं ग्रामीण आजीविका एक्सप्रेस योजना के अंतर्गत वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। महिलाएं वाहन का संचालन जिले के ऐसे क्षेत्रों में आवागमन के लिए करेंगी, जहां पर साधन कम हैं। वाहनों के संचालन से जहां ग्रामीणों को सुलभ साधन उपलब्ध होगा तो वहीं महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनेगीं। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश व जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे के मार्गदर्शन में पहले चरण में दो वाहनों का संचालन महिला स्व सहायता समूहों को सौंपा गया है।

जिला परियोजना प्रबंधक शबाना बेगम ने बताया कि प्रथम चरण मे जिले में 2वाहनों का संचालन महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। विकासखंड बहोरीबंद व ढीमरखेडा के एक-एक संकुल स्तरीय संगठन को 6लाख 38हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। ग्रामीण आजीविका एक्सप्रेस बंधी स्टेशन से स्लीमनाबाद और विरासनीदेवी से ढीमरखेड़ा के बीच चलेगी। जिससे ग्रामीणों को साधन उपलब्ध होगा और महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनेगी। भविष्य में महिलाओं को वाहन चालक का लाइसेंस दिलाया जाएगा ताकि वे खुद ही वाहन का संचालन कर सकें।

जिला पंचायत सीईओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कटनी द्वारा ग्रामीण आजीविका एक्सप्रेस योजना अंतर्गत 2 सवारी गाड़ी उपलब्ध कराई गई हैं। सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे ने ग्रामीण आजीविका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर औपचारिक शुभारंभ किया। सीईओ श्री गोमे ने इस दौरान कहा कि आजीविका एक्सप्रेस,ऐसे वंचित ग्राम जहां वर्तमान में आवागमन के साधन बहुत सीमित है और ग्रामीणों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है,

उन गांवों के बीच सेतू का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से महिलाओं को एक नई जिम्मेदारी के रूप में 2सवारी गाड़ी सौंपी गई है और आशा है कि वे इन गाडि़यों का बेहतर ढंग से रखरखाव करेंगी व भविष्य में वाहन चालक का लाइसेंस हासिल कर वाहन को स्वयं भी चलाएंगी। इस दौरान जिला पंचायत, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी व स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।

(पढ़िए कटनी जिला से ब्यूरो चीफ राजेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट)

Related Articles

Back to top button