जिला पंचायत सीईओ ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
जिला सतना मध्य प्रदेश

जिला पंचायत सीईओ ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर में गणना प्रपत्र के वितरण और डिजिटाइजेशन के कार्य में गति लाने के दिये निर्देश.
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के कार्य का जायजा लेने जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गेहलोत ने आज बुधवार को पाटन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत इंद्राना, मनकेडी एवं पौडी राजघाट स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
श्री गहलोत ने इस दौरान मौजूद अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने गणना प्रपत्रों को तुरंत ऑनलाइन अपडेट कराने, गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन एवं अपलोड करने के कार्य में गति लाने की हिदायत भी दी। निरीक्षण के दौरान सीईओ ने गणना प्रपत्र के वितरण और ऑनलाइन अपलोड की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने गणना प्रपत्र का सही वितरण सुनिश्चित करने, गुणवत्तापूर्ण डेटा संग्रह करने औऱ कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश बीएलओ को दिये।

जिला पंचायत के सीईओ ने कहा कि यदि कार्य को लेकर किसी भी प्रकार की कोई समस्या या बाधा आती है तो उसका त्वरित समाधान किया जायेगा साथ ही कार्य की आवश्यकता को देखते हुये किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी की ड्यूटी लागई जा सकती है।




