*सकरा पुल होने के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाएं एवं लोगों की मौत*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*सकरा पुल होने के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाएं एवं लोगों की मौत*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
सोहबल के ऊपर बने पुल का चौड़ीकरण हो :- आकाश गुप्ता
जिला सतना के अंतर्गत नागौद मार्ग सोहबल नदी के ऊपर बने डिवाइडर के ऊपर से 200 मीटर तक ट्रक चढ़ते हुए जाकर पलट गया मैं शासन प्रशासन से निवेदन करता हूं अगर NH39 मार्ग सोहबल नदी के ऊपर बने पुल का चौड़ीकरन नया किया जाए
और बने डिवाइडर के दोनों तरफ सुरुआत में बड़े बोर्ड पर सांकेतिक रेडियम वाला बोर्ड लगाया जाए ताकि नदी के ऊपर पुल पर चलने वाले वहन को संकेत मिल सके, इससे लोगों को उन बातों का पता चल सकता है,की यहाँ डिवाइडर है,
जैसे तेज रफ्तार की सीमा, ओवरटेकिंग की प्रतिबंधित सीमा, पुल पर पैदल यात्रियों के लिए अलग से बनाया जाए स्पेस आदि।
इससे दुर्घटनाओं को रोकने का मकसद पूरा हो जाएगा जब ये सभी मांगे पूरी होगी जब और यात्रियों के लिए सुरक्षित और अच्छी यात्रा का भी सुनिश्चित हो सकता है।