*जनपद पंचायत मझगवां में सारणीकरण प्रशिक्षण का आयोजन*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जनपद पंचायत मझगवां में सारणीकरण प्रशिक्षण का आयोजन*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 12 जुलाई 2022 को मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के लिये तीनों चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। इनमें जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पदों के लिये मतदान मतपत्रों के माध्यम से निर्वाचन किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मंगलवार को जनपद पंचायत मझगवां में अनुविभागीय अधिकारी मझगवां पीएस त्रिपाठी के मार्गदर्शन में पंचायत निर्वाचन के सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा के संबंध में अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पंच और सरपंच पद, जनपद पंचायत सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा सभी चरणों के लिये 14 जुलाई 2022 को सुबह 10ः30 बजे से की जाएगी। जिला पंचायत सदस्यों के लिये मतो का विकासखंड स्तरीय सारणीकरण 14 जुलाई 2022 को सुबह 10ः30 बजे से किया जायेगा और जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत सदस्य के मतों का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई 2022 को प्रातः 10ः30 बजे से किया जायेगा।