जिला कलेक्टर कार्यालय में बिना नियुक्ति आदेश के कार्यरत रत्नेश मिश्रा को लेकर AAP ने खोला मोर्चा आम आदमी पार्टी ने सौंपी लिखित शिकायत, की कड़ी कार्यवाही की मांग
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर कार्यालय में बिना नियुक्ति आदेश के कार्यरत रत्नेश मिश्रा को लेकर AAP ने खोला मोर्चा
आम आदमी पार्टी ने सौंपी लिखित शिकायत, की कड़ी कार्यवाही की मांग
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश
जिला कटनी कलेक्टर कार्यालय कटनी की स्टेनो शाखा में एक बिना नियुक्ति आदेश के कार्यरत व्यक्ति को लेकर आम आदमी पार्टी ने बड़ा सवाल खड़ा किया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट अनिल सिंह सेंगर ने इस गंभीर प्रशासनिक अनियमितता और संभावित भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए कलेक्टर को एक विस्तृत लिखित शिकायत सौंपी है।
AAP द्वारा प्रस्तुत जानकारी के अनुसार, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आरटीआई कार्यकर्ता को 11 जुलाई 2025 को प्राप्त दस्तावेजों से स्पष्ट हुआ कि स्टेनो शाखा में कार्यरत रत्नेश मिश्रा की न तो कोई विधिवत नियुक्ति प्रक्रिया हुई है, न ही उनके नाम से कोई आदेश या वेतन अभिलेख कार्यालय में मौजूद हैं।
AAP की तीन प्रमुख मांगें:
1. बिना वैध नियुक्ति आदेश के कार्यरत रत्नेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।
2. इस अवैध नियुक्ति के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही हो।
3. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए।
AAP जिलाध्यक्ष का गंभीर आरोप:
एडवोकेट अनिल सिंह सेंगर ने कहा कि शासन की गोपनीय और संवेदनशील फाइलों तक एक अनधिकृत व्यक्ति की पहुंच सेवा नियमों का खुला उल्लंघन है।
इससे न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न लगता है, बल्कि यह दस्तावेजों से छेड़छाड़, गोपनीयता भंग और भ्रष्टाचार जैसी गंभीर आपराधिक आशंकाओं को जन्म देता है।
(जन आंदोलन की चेतावनी)
आम आदमी पार्टी कटनी ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि इस प्रकरण में शीघ्र, ठोस और पारदर्शी कार्यवाही नहीं की गई, तो पार्टी जन आंदोलन और वैधानिक लड़ाई के लिए बाध्य होगी।
एड. अनिल सिंह सेंगर
जिलाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी कटनी