जनसुनवाई में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुनीं जनता की समस्याएं, 72 मामलों पर दिए तत्काल निराकरण के निर्देश
जिला कटनी मध्य प्रदेश

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुनीं जनता की समस्याएं, 72 मामलों पर दिए तत्काल निराकरण के निर्देश
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
कटनी (मध्यप्रदेश), भारत दिनभर।
जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत कटनी जिले के कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जन सामान्य की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री यादव ने अब तक 72 से अधिक आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और हर एक मामले की तह तक जाकर समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। जनसुनवाई का यह आयोजन अभी भी जारी है, जिसमें बड़ी संख्या में आमजन अपनी शिकायतें लेकर पहुँच रहे हैं।
जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत अपर कलेक्टर साधना परस्ते सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ जिला अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन की यह सक्रियता आम जनता के विश्वास को मजबूती प्रदान कर रही है।
कलेक्टर श्री यादव ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रकरण का समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि आम नागरिकों को अनावश्यक भटकना न पड़े।
जिलेभर में हो रहा जनसुनवाई का आयोजन
जनसुनवाई केवल जिला मुख्यालय तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे अनुविभाग, तहसील, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर तक पहुँचाया गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को भी अपनी समस्याएं प्रशासन तक सीधे पहुँचाने का अवसर मिल रहा है।
प्रशासन की इस पहल को जनता से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, जिससे शासन और जनता के बीच संवाद और सहयोग की नई मिसाल कायम हो रही है।