कोइलरा पंचायत में पीएम जनमान रोड निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप, जिला पंचायत सदस्य और आप नेता ने की जांच
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

कोइलरा पंचायत में पीएम जनमान रोड निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप, जिला पंचायत सदस्य और आप नेता ने की जांच
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की सच्ची खबरें)
(छत्तीसगढ़)
एमसीबी जिले के भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोइलरा में बन रही पीएम जनमान सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं।
स्थानीय ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुखमनती सिंह एवं आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री रमाशंकर ने मिलकर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।
जांच के दौरान पाया गया कि कार्य गुणवत्ता एवं नियमों के विपरीत किया जा रहा है।
मिट्टी की खुदाई कर उस पर सीधे गिट्टी बिछा दी गई, जबकि निर्माण मानकों के अनुसार पहले रोलर से दबाव, फिर पानी डालकर पुनः दबाव की प्रक्रिया अनिवार्य है।
ग्रामीणों का कहना है कि कोइलरा से नवा टोला और कोइलरा से तोजा तक बन रही सड़कों में भी यही अनियमितताएं देखी गई हैं। उनका आरोप है कि शासन-प्रशासन की मिलीभगत से शासकीय राशि का खुलेआम दुरुपयोग हो रहा है, जबकि जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं।
सरकार जहां डबल इंजन की सरकार के नाम पर विकास के दावे कर रही है, वहीं जमीनी हकीकत इससे उलट दिखाई दे रही है।
ग्रामीणों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।