पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा आने वाली पीढ़ी को मैदान पर खेलने की जरूरत है खेल भावना को मजबूती से बढ़ायें आगे
सागर जिला मध्य प्रदेश

पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा आने वाली पीढ़ी को मैदान पर खेलने की जरूरत है खेल भावना को मजबूती से बढ़ायें आगे
(पढिए सागर संभागीय ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम साहू की खास खबर)
क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच का किया शुभारंभ
मध्य प्रदेश जिला दमोह में एक बड़ा टूर्नामेंट लगातार हो रहा हैं, आज छठवा दिवस है ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी प्रतिस्पर्धाएं जन सहयोग से हो तो ग्रामीण क्षेत्र में जो खेल मैदान बने है, उनकी सार्थकता भी साबित होती है,
लेकिन अभी भी आने वाली पीढ़ी को मैदान पर खेलने की जरूरत है
ऐसे आयोजन स्वाभाविक तरीके से जिनके भीतर खेल भावना होती है, उसकी तरफ प्रेरित होते हैं। मैं ग्रामीण प्रतिस्पर्धाओं का सदैव समर्थक रहा हूं और खेल भावना को मजबूती के साथ आगे बढ़ाएं।
इस आशय के विचार प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सोमकार को जिले के ग्राम दादपुर में चल रहे प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का शुभारंभ करते हुये व्यक्त किये।
इस अवसर पर पंचायत मंत्री श्री पटेल ने मप्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया, हटा विधायक उमादेवी खटीक के साथ मैदान पर खिलाड़ियों से परिचय लिया और सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर फाइनल मैच की शुरुआत कराई।
क्रिकेट का फाइनल मैच पन्ना एवं गुनौर के बीच खेला गया।
पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा मैं हृदय से आपको बधाई देता हूं,
मेरी उपस्थिति से कम से कम एक संदेश तो जाएगा कि ग्रामीण विकास मंत्री होने के नाते किसी छोटे से गांव में होने वाली प्रतिस्पर्धा में अगर मैं शामिल होता हूं तो आयोजकों, खिलाड़ियों एवं दर्शकों का उत्साह और विश्वास बढ़ेगा,
हर गांव में खेल प्रतिस्पर्धाएं हो और जब मैं कहता हूं कि सशक्त पंचायत कौन है,
आत्मनिर्भर है वही सशक्त पंचायत है। उन्होंने कहा इंदौर जैसी जगह स्वच्छ, इंदौर सातवें वर्ष पूरे भारत में नंबर एक पर है, वहां पर 200 करोड़ रूपये इंदौर के लोगों ने दिये, सीमेंट रोड बनाने के लिए।
सरकार का पैसा है उसका उपयोग हो, यदि कम पड़ जाए तो हम जन सहयोग से उसको पूरा करें।
आप टूर्नामेंट का आयोजन आपस में ही पैसा एकत्रित करके करते हैं, यह जज्बा बना रहना चाहिए, यदि हम ठीक दिशा में काम करेंगे तो आज नहीं कल समाज स्वीकार करेगा।
कार्यक्रम के पूर्व गोपाल पटेल, लक्ष्मण तिवारी, रणधीर दाहिया और मयंक तंतवाय ने मंत्री प्रहलाद पटेल की आगवानी कर स्वागत किया। कार्यक्रम का
शुभारंभ राष्ट्रीय गान के साथ हुआ. इस अवसर पर आयोजन समिति ने पंचायत मंत्री श्री पटेल का स्वाफा पहनाकर सम्मान किया. इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, नरेंद्र व्यास, नरेंद्र बजाज, पं. सतीश तिवारी, अनिता खरे,
जिपं उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कटारे, गोपाल पटेल, जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सन्दीप मिश्रा, हटा एसडीएम रीता डहेरिया, जनपद सीईओ बीएस यादव, एसडीओपी हटा नीतेश पटेल, नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार, थाना प्रभारी गैसाबाद विकास सिंह चौहान, थाना प्रभारी मडियादो ब्रजेश पांडे, सम्मानीय मीडियाजन और बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही.