विधायक ने निभाया वादा, दोनों नगर परिषद अध्यक्षों ने सौंपा इस्तीफा विकास कार्यों की सौगातों से बदली दो विकासखंडों की तस्वीर
तहसील विजयराघवगढ़ जिला कटनी मध्य प्रदेश

विधायक ने निभाया वादा, दोनों नगर परिषद अध्यक्षों ने सौंपा इस्तीफा
विकास कार्यों की सौगातों से बदली दो विकासखंडों की तस्वीर
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी (विजयराघवगढ़):
विजयराघवगढ़ विधानसभा अंतर्गत कैमोर और विजयराघवगढ़ नगर परिषदों में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। क्षेत्रीय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा ढाई वर्ष पूर्व किए गए वादे को निभाते हुए दोनों नगर परिषद अध्यक्षों ने स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा देकर जनसेवा की नई मिसाल पेश की है।
इस अवसर पर करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण कर जनता को बड़ी सौगात दी गई।
विजयराघवगढ़ में विकास की रफ्तार तेज
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने विजयराघवगढ़ में नव-निर्मित प्रवेश द्वार, वाटर कूलर और बस स्टैंड में 100 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे का लोकार्पण किया। इसके साथ ही वार्डों में सौर ऊर्जा से संचालित स्ट्रीट लाइटों की शुरुआत कर नगर को स्मार्ट बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष वसुधा मनीष मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि विधायक पाठक के मार्गदर्शन में क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि ढाई साल की कार्यावधि पूर्ण होने पर आज वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए पद से इस्तीफा दे रही हैं और आगे का कार्यभार राजेश्वरी हरीश दुबे को सौंपा जाएगा।
कैमोर में करोड़ों की सौगात, नया बस स्टैंड और फायर स्टेशन का लोकार्पण
मध्यप्रदेश की सर्वाधिक समृद्ध नगर परिषदों में गिनी जाने वाली कैमोर नगर परिषद में भी ऐतिहासिक विकास कार्य हुए। विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने यहां नवीन बस स्टैंड, फायर स्टेशन एवं यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया। परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि विधायक पाठक ने सदैव प्रधान सेवक की भूमिका में रहकर मार्गदर्शन किया और हर स्तर पर सहयोग किया।
मनीषा शर्मा ने ढाई साल पूर्ण होने पर पद से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए कहा कि अब यह जिम्मेदारी पलक नमीत ग्रोवर को सौंपी जाएगी। उन्होंने आशा जताई कि पलक ग्रोवर और भी बेहतर ढंग से नगर की सेवा करेंगी।
विधायक ने जताया आभार, खिलाड़ियों को मिलेंगे दो मैदान
विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि अब तक नगर परिषद की राशि का समुचित उपयोग नहीं हुआ था,
लेकिन अब स्थिति बदली है। उन्होंने ऐलान किया कि नगर में खिलाड़ियों के लिए दो खेल मैदान बनाए जाएंगे—एक ACC कंपनी और दूसरा एवरेस्ट कंपनी के सहयोग से। भूमि इन कंपनियों की होगी और राशि विधायक निधि से दी जाएगी।
जल संरक्षण के महत्व पर भी बल दिया और नागरिकों से पानी बचाने की अपील की। उन्होंने बताया कि दोनों नगर परिषद अध्यक्षों ने स्वेच्छा से अपने पद छोड़कर लोकतंत्र की मिसाल कायम की है और चुनाव प्रक्रिया के बाद नए अध्यक्ष अपने पदभार ग्रहण करेंगे।
विपक्ष पर साधा निशाना
विधायक पाठक ने कांग्रेस नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब एक छोटे कार्यकर्ता का इतना विरोध हो रहा है तो समझिए कि उसका कद कितना बड़ा है। उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में हाथी और कुत्ते की कहानी सुनाकर जनसभा को भावविभोर कर दिया।
उपस्थित रहे कई जनप्रतिनिधि
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि उदयराज सिंह चौहान, विजयराघवगढ़ मंडल अध्यक्ष रामजी सोनी, कैमोर मंडल अध्यक्ष भवानी राजा मिश्रा, कांटी मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह, पार्षदगण, अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकार एवं हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। अंत में नगर परिषद सीएमओ धर्मेंद्र शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।
विजयराघवगढ़ नगर परिषदों में हुए विकास कार्यों और जनप्रतिनिधियों की ईमानदार पहल ने यह साबित कर दिया कि जब राजनीतिक इच्छाशक्ति और समर्पण साथ हो, तो विकास अवश्यंभावी है। विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की प्रतिबद्धता और जनता से किया गया वादा दोनों नगरों की बदलती तस्वीर में साफ नजर आ रहा है।