Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश*

अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनवाने प्रत्येक पात्रताधारी से की अपील

रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ

अनूपपुर/23 फरवरी 2022/

आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्‍य से भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना निरामयम लागू की है। जिसके तहत पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड लक्ष्य अनुरूप बनाए जाने के संबंध में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना ने आयुष्मान कार्ड लक्ष्य अनुरूप बनाए जाने के लिए सूक्ष्म कार्ययोजना अनुसार जिले के सभी रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व जिले के कॉमन सर्विस सेन्टर संचालक के माध्यम से अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा कॉमन सर्विस सेन्टर के जिला प्रबंधक उपस्थित थे।
कलेक्टर मीना ने जिले के लक्षित परिवारों के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश देते हुए जन सामान्य को आयुष्मान भारत निरामयम योजना के उद्देश्‍यों तथा उससे मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति जागरूकता पैदा करने तथा लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि कार्ड बनाने के कार्य को अभियान के रूप में संचालित किया जाए तथा इसकी मॉनीटरिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत कैम्प का आयोजन कर प्रत्येक कैम्प में कम से कम 50 व्यक्तियों का कार्ड प्रतिदिन जारी किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनने से पात्र परिवार के सदस्यों को किसी भी रोग, बीमारी की स्थिति में शासकीय अस्पताल में अथवा चिन्हित निजी अस्पताल जाकर दिखाना होगा, वहां पर डॉक्टर उनकी जांच करके उपचार देंगे। यदि वह उपचार सरकारी अस्पताल में संभव होगा तो उन्हें वहां भर्ती करा दिया जाएगा और यदि वह ईलाज मेडिकल कॉलेज में ही संभव होगा तो उन्हें वहां रेफर कर दिया जाएगा, जहां तय पैकेज के अनुसार उन्हें उपचार मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए

पात्र हितग्राही अपना समग्र आईडी, आधार कार्ड या कोई भी सरकारी दस्तावेज पहचान पत्र, समग्र आईडी या राशन कार्ड लेकर जिले के सभी कॉमन सर्विस सेन्टर या रोजगार सहायक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने जिले के सभी पात्रताधारी परिवार के सदस्यों से शासन की महत्वपूर्ण आयुष्मान भारत निरामयम योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button