स्वच्छता अभियान में तेजी: नगर निगम ने दो पालियों में चलाया गया सफाई अभियान
कटनी जिला मध्य प्रदेश

स्वच्छता अभियान में तेजी: नगर निगम ने दो पालियों में चलाया गया सफाई अभियान
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
सार्वजनिक मार्गों की सफाई से लेकर जलप्लावन की रोकथाम तक, निगम जुटा कार्य में
मध्य प्रदेश जिला कटनी (2 जुलाई):
नगर की स्वच्छता और सौंदर्य को बनाए रखने के लिए नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। दो पालियों में चल रहे सफाई अभियान के अंतर्गत न केवल सड़कों और बाजार क्षेत्रों की सफाई की जा रही है, बल्कि जलप्लावन की समस्या से निपटने के लिए नाले-नालियों की सफाई भी युद्ध स्तर पर की जा रही है।
स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय सोनी ने बताया कि महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे के निर्देशन में सफाई कार्यों को दो शिफ्टों में सुचारू रूप से अंजाम दिया जा रहा है। नगर के मिशन चौक, सुभाष चौक, स्टेशन रोड, झंडा बाजार, एसबीआई तिराहा, शासकीय चिकित्सालय मार्ग, मिशन चौक ओव्हरब्रिज, बस स्टैंड परिसर, रैन बसेरा, मुक्तिधाम परिसर एवं छपरवाह पार्क (वार्ड क्रमांक 34) सहित विभिन्न स्थलों पर प्रातःकालीन सफाई अभियान के तहत झाड़ू लगाई गई और कचरे का संग्रहण कर निष्पादन किया गया।
रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के अंतर्गत मशीनरी के माध्यम से पुराने कचहरी मार्ग एवं फायर स्टेशन मार्ग की रोड़ स्वीपिंग मशीन से सफाई की गई। साथ ही स्वच्छता दूतों द्वारा भी विभिन्न मार्गों पर साफ-सफाई का कार्य किया गया।
बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए राममनोहर लोहिया वार्ड, रचना नगर, चंबल होटल क्षेत्र, महात्मा गांधी वार्ड की हरिजन बस्ती, नदी पार मुक्तिधाम परिसर, फुल्की गली, झंडा बाजार जैन मंदिर के सामने, राष्ट्रीय स्कूल के पास के बड़े नाले, चड्ढा कॉलेज के सामने, नई बस्ती बैंक लाइन, वार्ड क्रमांक 11 और 12, भट्टा मोहल्ला, हाउसिंग बोर्ड और धर्मलपोक मिल के सामने स्थित नाले-नालियों की गहन सफाई की जा रही है।
इस अभियान में स्वच्छता दूतों के साथ जे.सी.बी. मशीन की सहायता से कचरा उठाने का कार्य किया गया, जिससे नगरवासियों को जलप्लावन की समस्या से राहत मिल सके।
नगर निगम ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे घरों एवं दुकानों से निकलने वाले कचरे को निर्धारित डस्टबिन में ही डालें एवं सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंकने से बचें। उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है।