ट्रांसपोर्ट कंपनी के ऑफिस में फांसी के फंदे में लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई मर्डर की आशंका
थाना कुठला जिला कटनी मध्य प्रदेश

ट्रांसपोर्ट कंपनी के ऑफिस में फांसी के फंदे में लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई मर्डर की आशंका
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैनी स्थित अविनाश रोडलाइंस के ऑफिस के वॉशरूम में शुक्रवार को एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान *राजेश दुबे निवासी सीधी जिला के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही प्रारंभ की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इस मामले में मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि राजेश को अगवा कर यहां लाया गया और उसकी हत्या कर फंदे पर लटका दिया गया है ताकि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो।
पुलिस जांच में जुटी हुई है। कुठला थाना प्रभारी का कहना है कि घटना की निष्पक्ष जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल क्षेत्र में घटना को लेकर चर्चा का माहौल है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।