Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदेशसतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिला कलेक्टर का आदेश जारी भू-अर्जन मामलों में भूमि एवं परिसंपत्तियों का अवार्ड एक साथ बनाया जाए

सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर का आदेश जारी भू-अर्जन मामलों में भूमि एवं परिसंपत्तियों का अवार्ड एक साथ बनाया जाए

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में विकास कार्यों, समन्वय, वृक्षारोपण और सुरक्षा पर दिए निर्देश

मध्य प्रदेश जिला सतना, 19 मई 2025:
जिला कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सोमवार को आयोजित समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में कहा कि भू-अर्जन से संबंधित प्रकरणों में भूमि और उस पर निर्मित परिसंपत्तियों का मुआवजा अवार्ड अलग-अलग न बनाकर एक साथ पारित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए।

बैठक में रेलवे, बरगी नहर, बाणसागर परियोजना और अन्य विभागों से संबंधित भू-अर्जन प्रकरणों की समीक्षा की गई।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि समन्वय संबंधी सभी प्रकरण अगली टीएल बैठक से पहले पोर्टल पर फीड किए जाएं और संबंधित विभाग आपसी समन्वय से इन्हें हल करें।

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश:

जल गंगा संवर्धन अभियान:

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अगले गुरुवार को एनएसएस, एनसीसी और जन अभियान परिषद के सहयोग से नगर निगम क्षेत्र की नदियों की सफाई की जाएगी। सभी नगरीय निकायों को इस सप्ताह एक बड़ा श्रमदान और सफाई कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए।

वृक्षारोपण की तैयारी:
मानसून से पूर्व गड्ढा खुदाई, फेंसिंग और पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को सक्रिय होने के निर्देश दिए गए।

सतना जिले में वन विभाग द्वारा 14.50 लाख पौधे वृहद सीमेंट प्लांट द्वारा 5-5 लाख पौधे, और सीएसआर मद से प्राप्त 50-50 हजार पौधे कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों को दिए जाने की योजना है।

ई-ऑफिस अनिवार्य:
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि 31 मई के बाद ऑफलाइन फाइलें स्वीकार नहीं की जाएंगी।सभी अधिकारियों को तत्काल ई-ऑफिस पर ऑनबोर्ड होने के निर्देश दिए गए।

शासन संधारित मंदिरों की जानकारी

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को शासन संधारित मंदिरों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में शीघ्र प्रस्तुत करनेक्षके निर्देश दिए।

जनभागीदारी समिति की रिपोर्ट

अब तक रिपोर्ट न देने पर नोडल प्राचार्य, शासकीय स्वशासी महाविद्यालय सतना को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

राजस्व कार्यों में गति लाने पर जोर:
सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा एवं अभिलेख दुरुस्ती जैसे कार्यों में सतना जिले की स्थिति राज्य में 19वें स्थान पर है।

इस पर असंतोष व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने इन कार्यों को गति देने के निर्देश दिए।

सीएम डैशबोर्ड समीक्षा
सीएम डैशबोर्ड के आधार पर विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के महाप्रबंधक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

उपस्थित अधिकारी:

बैठक में अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखेडे
नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीना जिला पंचायत सीईओ संजना जैन एसडीएम जीतेंद्र वर्मा एलआर जांगड़े पीके मिश्रा सुधीर बेक तथा विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी, जनपद सीईओ और नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button