*“अपनी जान जोखिम में डाल कर पुलिस ने बचाई दो लोगों की जान”*
सिंगरौली जिला मध्यप्रदेश

“अपनी जान जोखिम में डाल कर पुलिस ने बचाई दो लोगों की जान”
भारी बरसात के कारण थाना माडा अंतर्गत बंधौरा पुलिस चौकी क्षेत्र में खोखरी नदी पुल पर क़रीबन तीन फ़िट ऊपर पानी बह रहा था जिस पर चौकी की पुलिस द्वारा बेरीकेटिंग कर व्यवस्था की जा रही थी उसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति बेरीकेटिंग को पार करते हुए बीच पुल में पहुँच कर फँस गये और उनकी जान पर बन आई दोनों ओर भारी भीड़ थी किन्तु उफनाई नदी में उतर कर युवकों को बचाने का साहस कोई नहीं कर पा रहा था ।
चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा को घटना की जानकारी प्राप्त होने के उपरांत चौकी प्रभारी के द्वारा पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी । जिस पर मौजूद उपनिरीक्षक (कार्यवाहक) आर एम खैरवार आरक्षक प्रवीण तिवारी ,रविनंदन तोमर और विनय दोहरे अपना कर्तव्य समझते हुए पानी उतरे और उन दोनों व्यक्तियों को सकुशल सुरक्षित बाहर निकाल कर लाये । मौके पर उक्त पुलिसकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर फँसे व्यक्तियों को बचाया गया मौजूद लोगों ने पुलिस के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की है और मौक़े पर उपस्थित लोगों ने कहा सिंगरौली पुलिस वास्तव में सेवा में तत्तपर ।
बाइट प्रियंका मिश्रा चौकी प्रभारी बंधौरा