आखिर सेंट्रल बैंक एवं रिवर साइड स्कूल मोहगांव- के पास से कब हटेगी अंग्रेजी देशी शराब की दुकान
कटनी जिला मध्य प्रदेश

आखिर सेंट्रल बैंक एवं रिवर साइड स्कूल मोहगांव- के पास से कब हटेगी अंग्रेजी देशी शराब की दुकान
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत मोहगांव- खबर जिला मुख्यालय मंडला से महज-40 किलोमीटर दूर स्थित विकास खंड मुख्यालय मोहगांव से है जंहा मोहगांव में संचालित सबसे बडा बैंक सेंट्रल बैंक के बिल्कुल करीब से एवं रीवर साइड स्कूल के पास वर्षों से अंग्रेजी एवं देशी शराब दुकान संचालित है- जो बहुत ही गलत एवं निंदनीय है- और बार बार शिकायत करने के बाद भी आजतक उक्त जगह से शराब दुकान नहीं हटाया गया
जबकी सुबह-9 बजे से ही शराब दुकान चालू हो जाती है और- सुबह से ही दर्जनों लोग शराब दुकान से शराब लेकर बंही दुकान के आसपास- रीवर साइड स्कूल के ग्राउंड के पास बैठकर शराब पीते रहते हैं- और स्कूल के बच्चे बंही ग्राउंड पर खेलते रहते हैं- जो कंही न कंही बच्चो के भविष्य साथ खिलवाड है
इसके अलावा विकास खंड मोहगांव में सेंट्रल बैंक के पास से व एक आनलाइन दुकान ( बीसी संचालक ) के बगल से अंग्रेजी एवं देशी शराब दुकान संचालित है- तो शराब दुकान के सामने- व अगल-बगल बहुत से स्थानीय लोग व किरायेदार निवास करते हैं
जिन्हें भी शाम के समय कई तरह की दिक्कत होती है- यंहा निवासरत लोगों का कहना है की- यंहा रोज रात्री के समय-8-9 बजे करीब से कई लोग घरों के सामने से लडखडाते हुए कुछ भी बोलते हुए निकलते रहते हैं- व कंही भी खडे होकर बाथरूम आदी करते रहते हैं
सेंट्रल बैंक के पास व अगल-बगल रह लोगों को आए दिन ऐ सब देखना और सुन्ना पडता है- जो बहुत ही शर्मनाक बात है
विकास खंड मोहगांव में- ठेका की आड में चल रहा अवैध शराब का कारोबार- शराब दुकान से गांव गांव सप्लाई हो रहा अवैध शराब
आपको बता दें की विगत कई वर्षों से विकास खंड मुख्यालय मोहगांव में संचालित अंग्रेजी व देशी शराब दुकान से एक तो निर्धारित कीमत से दो गुना रेट में शराब बेचा रहा है
इसके अलाबा शराब दुकान से- फोरव्हीलर वाहन से गांव गांव जाकर शराब सप्लाई किया जाता है
आज विकास खंड मोहगांव के- ग्राम- सिंगारपुर- देवगांव- रयगांव- मूनू- कसौटा- बिलगांव- सिंगारपुर- सहित आसपास के दर्जनों गांव की- चाय पान- की दुकानों व किराना दुकानों पर हर ब्रांड की अंग्रेजी शराब उप्लब्ध है
आज पिछडे से पिछडे ग्रामीण छेत्र के यूवा से लेकर जबान व वरिष्ठ सभी अंग्रेजी शराब की चपेट आ चुके हैं- और अब तो बहुत सी महिलाएं भी शराब की आदी हो गई हैं
आज आए दिन वाहन दुर्घटना की घटना- गांव देहात में आत्म हत्या की घटना होना- इसके अलाब कई परिवार के बीच आए दिन बाद बिवाद होना- इसका मुख्य कारण है
शराब और विकास खंड मुख्यालय मोहगांव में- वर्षों से बस्ती के अंदर स्कूल के पास सेंट्रल बैंक से लगा हुआ शराब दुकान संचालित है
जो बहुत ही गलत- बहुत ही निंदनीय व नियम विरुद्ध है- और बार बार शिकायत करने के बाद भी आजतक उक्त जगह शराब दुकान नहीं हटाया गया
किंतू अब ऐ सब नहीं चलेगा- मोहगांव में संचालित अंग्रेजी व देशी शराब दुकान को यदी- दो- चार दिन के अंदर यंहा से नहीं हटाया गया
इस बात को लेकर बस स्टैंड मोहगांव से- बड चौराहा तक रैली निकाल कर और सेंट्रल बैंक मोहगांव के पास से शराब दुकान अलग कराने की मांग करेंगे- और जबतक यंहा से शराब दुकान नहीं हटेगी ऐ मांग लगातार जारी रहेगी