थाना बाकल पुलिस ने शराब पीने एवं यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ की सख्त कार्यवाही
कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना बाकल पुलिस ने शराब पीने एवं यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ की सख्त कार्यवाही
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
दिनांक- 06.03.2025
थाना – बाकल, जिला-कटनी
—000—
श्रीमान पुलिस अधीक्षक कटनी महोदय के आदेशानुसार एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद के दिशा निर्देशन मे थाना बाकल क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु
थाना बाकल अन्तर्गत ग्राम खुर्सी में सार्वजनिक स्थान में शराब पी रहे आरोपी दीपक लोधी पिता शीतल प्रसाद लोधी उम्र 36 साल निवासी खुर्सी थाना बाकल के विरूद्ध अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया
यातायात अभियान अंतर्गत वाहन चेकिंग लगाकर सघन चेकिंग दौरान दो वाहन चालकों द्वारा अपने वाहन में विधिवत नंबर प्लेट न होने एवं एक वाहन चालक द्वारा वाहन को अनाधिकृत रूप से मोडिफाई करने पर कुल ₹2000 का जुर्माना वसूल किया गया
मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने की समझाइए दीगई।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी उप.निरी. प्रतीक्षा सिंह चंदेल, सउनि विजेन्द्र तिवारी , प्रधान आरक्षक 167 शिव सिंह , आर 345 सूरलाल उईके ,आर 727 अजय कलमे , आर. 528 इन्द्रभान मर्सकोले की विशेष भूमिका रही ।