महापौर ने निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं अधिकारियों से मिलकर ट्रांसपोर्ट नगर विस्थापन पर की विस्तृत से चर्चाएं
कटनी जिला मध्य प्रदेश

महापौर ने निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं अधिकारियों से मिलकर ट्रांसपोर्ट नगर विस्थापन पर की विस्तृत से चर्चाएं
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में ट्रांसपोर्ट नगर विस्थापन पर की विस्तृत चर्चा
कटनी।
शहर विकास हेतु ट्रांसपोर्ट नगर विस्थापन के अहम विषय को दृष्टिगत रखते हुए
महापौर प्रीति संजीव सूरी ने निगमाध्यक्ष मनीष पाठक के साथ शुक्रवार को अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक बुलायी।
बैठक में सर्वप्रथम महापौर ने अधिकारियों से 95 ट्रांसपोर्टर से कितने लोगों द्वारा भवन अनुज्ञा प्राप्त कर लिया है
तथा कितने ट्रांसपोर्टर्स द्वारा आवेदन दिया गया,कितने नक्शा स्वीकृत किये जा चुके है
तथा कितने भू-खंड धारियों द्वारा निर्माण कराया गया एवं बचे हुये शेष किन लोगों द्वारा भवन अनुज्ञा नहीं ली एवं उन पर क्या कार्यवाही की गई इसकी संपूर्ण जानकारी माँगी गई।
जिस पर अधिकारियों द्वारा अवगत कराते हुए बताया कि 55 भू-खंड धारियों द्वारा भवन अनुज्ञा प्राप्त कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
महापौर सूरी द्वारा बचे हुए शेष ट्रांसोपोर्टर्स की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए भवन अनुज्ञा,एवं अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु
ट्रांसपोर्ट नगर में ही शिविर आयोजित किए जाने हेतु निर्देश दिये हैं। साथ ही नगर हित को ध्यान में रखते हुए अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में आयुक्त नीलेश दुबे,एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी, उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार,प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।




