भरतपुर विकासखंड जमथान पंचायत में स्थित गाजमोगरा बाबा मंदिर के मेले में ग्रामीण वासियों की उमड़ी भीड़
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

भरतपुर विकासखंड जमथान पंचायत में स्थित गाजमोगरा बाबा मंदिर के मेले में ग्रामीण वासियों की उमड़ी भीड़
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जमथान में गाजमोगरा बाबा मंदिर में उमड़ी भीड़
जोकि जमथान मे दो दिवसी मेला का आयोजन किया गया
जिसमें ग्राम पंचायत जामथान की ग्राम पंचायत एवं पुलिस प्रशासन की महत्व पूर्ण भूमिका रही थी
ग्राम पंचायत जामथान में गजमोगरा बाबा मंदिर हर साल की भांति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ मकर संक्रांति की उपलक्ष में प गजमोगरा बाबा मंदिर में 2 दिन की मेला आयोजन किया गया

जोकि आज की समय की साथ में पूर्वजों की मंदिर आस्था की केंद्र मानी जाती है जो की जो कोई मन्नत मांगती है उसकी मनोकामना पूरा होता है
आज के समय के अनुसार इस मेल में बहुत से दूर-दूर के लोग गजमुरा बाबा मंदिर में आस्था के केंद्र के नाम से दर्शन के लिए आते हैं और जो कोई जो कुछ मन्नत मानते हैं उनकी मनोकामना पूरा होती है




