गौरी शंकर मंदिर से चावला चौक तक चक्का जामकर नगर निगम प्रशासन की निकाली गई अर्थी एवं पुतला दहन
कटनी जिला मध्य प्रदेश

गौरी शंकर मंदिर से चावला चौक तक चक्का जामकर नगर निगम प्रशासन की निकाली गई अर्थी एवं पुतला दहन
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत संजय नगर के पास गौरी शंकर मंदिर स्थितअनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन मैं बैठे करण मिश्रा एवं सभी वार्ड वासियों के द्वारा गौरी शंकर मंदिर के पास किया जा रहा था
जिसमें गौरीशंकर मंदिर से एससी रोड एवं यात्री प्रतीक्षालय से खेर माई मंदिर रोड का निर्माण न कराया जाने के संबंध में 7 दिन अनिश्चित कालीन धरना चल रहा था
नगर निगम प्रशासन द्वारा कोई प्रतिक्रिया न देने पर आज दिनांक 4 को गौरी शंकर मंदिर से चावला चौक तक चक्का जाम कर नगर निगम प्रशासन अर्थी यात्रा निकाली गई एवम चक्का जाम कर पुतला फूका गया जैसे ही पुतला फूंकने की खबर प्रशासन के पास गई
प्रशासन की तरफ से नगर निगम आयुक्त मौके में पहुंचे और मौके में पहुंचकर सभी को समझाइए देकर धरना प्रदर्शन का समापन किया गया
आयुक्त के द्वारा जल्द से जल्द मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया इसके बाद धरना प्रदर्शन का समापन हुआ
इसमें संजय नगर वासियों का एवं संत कावड़ राम वार्ड के वार्ड वासियों का अपार जन सहयोग रहा
इस धरना प्रदर्शन के प्रमुख करण मिश्रा के द्वारा सभी बड़े बुजुर्गों एवं बच्चों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करतेहुए विनम्र स्वर से बोले की जिन्होंने 7 दिन तक मेरा साथ दिया अनिश्चितकालीन धरनाप्रदर्शन कर किया गया सहयोग
जिसमें मुख्य रूप से बाबू जी सुमन विश्वकर्मा राकेश सिंह ठाकुर, महेश प्रसाद मिश्रा दिशा, कंप्यूटर,आनंद चतुर्वेदी ,दिनेश मिश्रा हरीश पांडे,छोटू मेहरा, पप्पू जांगड़े,आदर्श मिश्रा गोलू पांडे संजीव शर्मा, मनीष विश्वकर्मा,पार्षद संजय रेखा तिवारी,अमन बैरागी कृष्णा विश्वकर्मा,अज्जू प्यासी,कमलेश विश्वकर्मा,,एवम समस्त वार्ड वासी मौजूद रहे सभी का आभार व्यक्त किया।।