थाना इंदवार क्षेत्र में नहीं रुक रहा चोरी का सिलसिला लगातार पांचवी बार की गई चोरी की वारदात
जिला उमरिया मध्य प्रदेश

थाना इंदवार क्षेत्र में नहीं रुक रहा चोरी का सिलसिला लगातार पांचवी बार की गई चोरी की वारदात
(पढिए जिला उमारिया ब्यूरो चीफ दीपक विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला उमारिया के अंतर्गत हम आपको बता दे इंदवार थाना अंतर्गत चौकी अमरपुर ग्राम पंचायत पलझा में विकास बर्मन पिता लखन बर्मन के यह देर रात फिर चोरी हुई जब की वह 27 तारिक को बाहर से आया और ससुराल चला गया
फिर सुबह फोन के माध्यम से परिजनों ने दी जानकारी ओहि सुनसान पा कर घर में चोरी करने में सफल जिसमे कीमती समान वा पैसे मिला कर लगभग कई हजारों का और ओहि पर से कुछ दूरी पर दूसरे घर पर भी रामप्रसाद बर्मन चोरी करने में सफल रहे वह भी कीमती सामना वा पैसे लेकिन आप को बता दे की कुछ दिनों के अंतराल में यह पांचवी चोरी हुई है
जब की अभी तक में कोई भी सुराग पता नही चल पा रहा और निर्तर चोरी के बरदारतो को वे खोप तरीके से अंजाम दिए जा रहे है अभी भी पता लगाना और भी मुस्किल होता जा रहा है