बिजरावगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भक्तो को संतुष्ट कर चले गये शिव लोक की ओर गजानन भगवान पढिए पूरी खबर
बिजरावगढ जिला कटनी मध्य प्रदेश

बिजरावगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भक्तो को संतुष्ट कर चले गये शिव लोक की ओर गजानन भगवान पढिए पूरी खबर
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत बिजरावगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भक्तो मे फिर आने की आश जगा कर गजानन देव लोग को हुए प्रस्थान
दुखी मन से जग सारा गणपति मौर्या के साथ विदाई दी
विजयराघवगढ़ कहा जाता है की श्रीगणेशजी अपने भक्तों के आमंत्रण पर पृथ्वी पर दस दिनो के लिए आते हैं गणेश जी के भक्त पूजा अर्चना कर अपनी मुरादें मांगते हैं
भगवान श्रीगणेश भक्तो की मनोकामना को पूरा कर पुनः अपने घर शिव लोक माता-पिता शिव शंकर और माता पार्वती भाई कार्तिक के पास चले जाते हैं। कहा तो यह भी जाता है की भगवान खुद बाजार मे बिकते है ताकि कोई भी भक्त भूखा न रहे।
इसी तारतम्य श्रीगणेशजी की मूर्तियों को खरीद कर हर भक्त अपने निज निवास व सार्वजनिक स्थलों पर पूरी निष्ठा और भक्ती के साथ स्थापित कर पूजा अर्चना करते हैं। भगवान के देव लोक से पृथ्वी लोक पर आने की खुशी सम्पूर्ण जग मे होती है।
इंशान भगवान मे लिन होकर द्वेष जाती धर्म भूल कर सिर्फ भाईचारे के साथ एक होकर भक्ति कर्ता है। इस वर्ष गौरी के लाल श्रीगणेश जी ने भक्तो की मनोकामना के साथ साथ प्यासी पृथ्वी की भी प्यास बुझाई झमाझम वारिस ने किसानो को लाभ पहुचाया वही मौसम मे ठंडक आई तथा भूमि का जल श्रोत सामान्य हुआ।
भक्तों के बीच दस दिन रहने के उपरांत श्रीगणनायक आज पूर्णाहुति के पश्चात देव लोक गये भक्तो ने पूजा अर्चना के साथ श्रीगणेशजी की प्रतिमाओं को विसर्जित कर पूनः आने वाले वर्ष मे आने का आमंत्रण दिया।
दस दिनो तक भक्तो के साथ रहते रहते भक्तों की जीवन धारा मे बदलाव करने वाले गणेश जी के जाने का दुख आज भक्त बर्दाश्त नही कर पा रहे दुखी भक्तो मे आसूओ के सैलाब फूट पडे नर हो या नारी या फिर छोटे बच्चे हो या बुजुर्ग सभी की आखे गणेश जी के जाने का दुख व्यक्त कर रही थी श्री गणेश हस्ते मुस्कुराते अपने भक्तों को आशिर्वाद देते अपने माता पिता के पास गये।
भक्त जय जय कार लगा श्रीगणेशजी का विलाप करते रहे