थाना बरही पुलिस ने अपहृत बालिका को 48 घंटो के अंदर किया दस्तयाब
तहसील बरही कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना बरही पुलिस ने अपहृत बालिका को 48 घंटो के अंदर किया दस्तयाब
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
दिनांक – 13.09.2024
विवरणः- पुलिस
मध्य प्रदेश जिला कटनी तहसील बरही के अंतर्गत मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे ’’ऑपरेशन मुस्कान’’ के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कटनी श्री अभिजीत रंजन जी द्वारा अपहृत बालक / बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस विजयराघवगढ श्री के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
थाना बरही के अप. क्र. 482/2024, धारा 137(2) BNS की अपहृत बालिका को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा एक टीम गठित की गई जो 48 घंटो के अंदर उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह सेंगर द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत दस्तयाब किया गया है।
दस्तयाबी उपरांत अपहृत बालिका को उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया ।
भूमिका – इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव , .उ.नि. शैलेंद्र सिंह सेंगर आर विवेक श्रीवास्तव की मुख्य भूमिका रही।