शिष्य की बेमिसाल सम्मान अनेक निकायों ने किया सामाजिक समरसता के परिदृश्य में गुरुओं का सम्मान
जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़

शिष्य की बेमिसाल सम्मान अनेक निकायों ने किया सामाजिक समरसता के परिदृश्य में गुरुओं का सम्मान
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की
(पढ़िए सरगुजा संभागीय ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार साहू की खास ख़बर)
छत्तीसगढ राज्य जिला सूरजपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका विकासखंड उदयपुर के शिक्षकों का विभिन्न निकायों द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका में सम्मानित किया गया ।
सम्मान समारोह कार्यक्रम भरत लाल गुप्ता के निर्देशन में संचालित किया गयाl कार्यक्रम के प्रारंभ में उन्होंने कहा कि, कलम की सिपहियो ने सलका विद्यालय को एक नई पहचान दी है!
जिससे सामाजिक रूप से लोगों का जीवन स्तर उठाने में सहायक हुआ है! तथा विकासखंड में अग्रणी विद्यालय के रूप में उभरा है।
ग्राम पंचायत सरगांव राजबंध से उपस्थित संतोष जायसवाल भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री , महिपाल सिंह उपसरपंच, अपने- विचार दिए तथा सभी शिक्षकों को गुरु सम्मान से संबोधित करते हुए कहा कि प्राचार्य के नेतृत्व में विद्यालय सदैव उत्कृष्ट ता की ओर अग्रसर होते हुए
सदा सार्थक कार्य किया। विकासखंड उदयपुर में अपनी तरह का एक अलग छटा विखेरता इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आईटीआई संगठन भारत (प्रदेश महासचिव मीडिया प्रकोष्ठ भरत लाल गुप्ता ,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रतिनिधि धर्म यादव ,निषाद समाज उपाध्यक्ष खेलावन निषाद ,भारतीय मानिकपुरी पा. समाज अध्यक्ष प्रयाग दास, युवा प्रतिनिधि ग्राम पंचायत सरगांव तपेश्वर पैकरा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष बनारसी दास, कंवर समाज सचिव उदयपुर शिवचरण पै करा ,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष तपस्या बाई ,मंडल महामंत्री उदयपुर युवा मोर्चा नवीन कुमार महंत ,बूथ अध्यक्ष राकेश शीरदार महिला मोर्चा सदस्य नैहारो बा इ बोथ अध्यक्ष राजबंध राजू दास इत्यादि 15 निकायों के द्वारा शिक्षक सम्मान कर एक दूरदर्शिता का परिचय देते हुए गुरु शिष्य की परंपरा को पुनः एक बार रेखांकित करते हुए विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का पुष्प गुच्छ पेन गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गयाl
तत्पश्चात मिष्ठान प्रदान कर स्वागत किया गया lसमस्त क्षिकों को सम्मानित करते हुए सभी अतिथियों ने अपने विचार रखें और शिक्षकों से आह्वान किया
जिस प्रकार आज तक विद्यालय को और गांव को शिक्षा से अपने एक नई संबल प्र दान प्किया है ठीक उसी प्रकार कलम की सिपाही बनकर ग्राम वासियों को ज्ञान से पोषित करते रहे। जिससे सलका में एक अच्छे संस्कृति और सही समाज का विकास हो सके।
विद्यालय किसी समाज को नई दिशा और दशा प्रदान करता है।
जिसकी जिम्मेदारी आप शिक्षकों की है।कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य बाल भगवान राम ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार यह एक प्रथम अवसर है जो दर्जनों प्रतिष्ठित निकायों के द्वारा इस प्रकार के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया उपस्थित सभी शिक्षक भाव विह्वल होकर इस सम्मान के प्रति आजीवन स्मरण करने वाली करुणामय स्नेह के लिए सभी 15 निकायों का धन्यवाद ज्ञापित किया
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ऋषि कुमार पांडे के द्वारा कार्यक्रम के अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि, इतने सारे निकायों के द्वारा सम्मानित होना हम सभी के लिए गाैरव की बात है !यही समाजिक समरसता व जागरूकता का प्रतीत है ।
इस प्रकार का कार्यक्रम यह प्रदर्शित करता है कि समाज में मानसिक स्वास्थ्य में वृद्धि हुई । और लोग विद्यालय के प्रति जागरूक हुए हैं
जिस विद्यालय में प्रतिवर्ष विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हो रही है।कार्यक्रम की समापन अवसर पर विद्यालय की व्याख्याता श्री गुरूदास महंत के द्वारा सभी आए हुए
ग्राम वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया सम्मान समारोह कार्यक्रम में खिरवार प्रसाद मेरी बहालेन धान ऋषि कुमार पांडे नर्सिंग सूर्यवंशी पूनम दुबे मंजू का आशीष कुमार संतोष कुमार पांडे रोहित बंजारा रमेश कुमार चंद्र महेश कुमार अमरेश कुमार उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन धरम सिंह के द्वारा किया गया ।