Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

पटना में फरियादी के आवेदन पर तहीसलदार को लगी फटकार कार्य में लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्यवाही

कोरिया जिला छत्तीसगढ़

पटना में फरियादी के आवेदन पर तहीसलदार को लगी फटकार कार्य में लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्यवाही

राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज तक की ।

पढ़िए सरगुजा संभागीय ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार साहू की खास ख़बर।,,,,,,🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️

राज्य छत्तीसगढ़,,,,,,,

जिला कोरिया, कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज जन चौपाल के दौरान कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने एक आवेदन को बारीकी से अध्ययन की।

प्रकरण पटना तहसील का था। फरियादी के आवेदन पर पटना तहसीलदार से इस बाबत जानकारी प्राप्त की किंतु तहसीलदार श्री उमेश कुशवाहा का जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर कलेक्टर नाराज हुई और जमकर फटकार लगाई।

मामला को इस तरह समझे

ग्राम करजी, तहसील पटना, निवासी श्री कतवारी लाल विगत डेढ़ साल से कैंसर बीमारी से जूझ रहा है। आवेदिका श्रीमती श्यामपति की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है।

ऐसे में उन्होंने अपने पति के समुचित इलाज के लिए अपने हिस्से के जमीन को बेचकर इलाज कराना चाह रही है।

आवेदिका श्रीमती श्यामापति लगातार तहसील कार्यालय, पटना जाकर संयुक्त खाते के जमीन को बंटवारा नामा कराने के लिए लगातार चक्कर लगा रही थी।

बीमार से ग्रस्त श्री कतवारी लाल के तीनों बहन नहीं चाहती थी कि जमीन का बंटवारा हो और समय पर इलाज हो, इस बाबत उन्होंने स्थानीय पटवारी श्री योगेश गुप्ता और तहसीलदार श्री उमेश कुशवाहा से सांठगांठ कर मामले को लंबित रखे हुए हैं।

तहसीलदार एवं पटवारी की उदासीनता से वे काफी दुखी नजर आई।
किंतु इस बार आवेदिका ने कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के समक्ष जन चौपाल पहुंचकर पूरी जानकारी आवेदन के माध्यम से दी।

संवेदनशील कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आवेदन को गंभीरता पूर्वक अध्ययन की और मामले को तत्काल समझ गई।

उन्होंने जन चौपाल में ही तहसीलदार श्री उमेश कुशवाहा को जमकर फटकाई लगाई।

उन्होंने कहा कि आपको, आम लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए ही नियुक्त किया गया, जबकि आप लोग खुद समस्या खड़े कर रहे हैं।

शासन आप लोगों को हर सुविधा मुहैया करा रही है। पीड़ित दर-दर भटक रही हैं, थोड़े से भी मानवीयता नहीं है, इतना संवेदनहीन बन चुके हो।

आवेदिका के पति कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं जबकि तहसीलदार बंटवारा नामा तैयार नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने तत्काल इस मामले को निराकरण करने के निर्देश पटना तहसीलदार श्री उमेश कुशवाहा को दिए हैं।

Related Articles

Back to top button