जिला सतना कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों दिए निर्देश जिन रपटों एवं पुल में पानी बह रहा है वहां पर तत्काल बैरिकेड लगवाएं
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला सतना कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों दिए निर्देश जिन रपटों एवं पुल में पानी बह रहा है वहां पर तत्काल बैरिकेड लगवाएं
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा का आदेश जारी कृपया ज़िले में वर्षा की स्थिति पर सभी एसडीएम, तहसीलदार पूरी सतर्कता बरतें, और सभी विभागों से समन्वय रखें।
1. जिन रपटों / पुल पर पानी बह रहा है वहाँ तत्काल बैरिकेड लगवाएं और ड्यूटी लगायें ।
किसी भी स्थिति में इन रपटों और पुल पर किसी को पार ना करने दें।
2. नदी और बांध के स्तर पर लगातार निगरानी रखें। बारिश का पूर्वानुमान देखकर , निचली बस्तियों में रहने वालों को समय से ही सतर्क करें और आवश्यकता अनुसार शिफ्ट करें।
3. बांध के गेट खोलने की सूचना प्राप्त होने पर अविलंब सूचित करे
4 आकाशीय बिजलीके खतरे एवम पुल से बहने से रोकने के लिए पर्याप्त जागरूकता करें।
5 आपदा की स्थिति की समय से जानकारी जिला कंट्रोल रूम07672223211अथवा 9329313317में अवश्य दें।