चरमराई पंचायत वासियों ने बिजली विभाग अधिकारियों की मनमानी करने का लगाया आरोप कहां अवैध कटौती से हैं हम लोग परेशान
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

चरमराई पंचायत वासियों ने बिजली विभाग अधिकारियों की मनमानी करने का लगाया आरोप कहां अवैध कटौती से हैं हम लोग परेशान
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी तहसील बरही के अंतर्गत खितौली ग्रामीण अंचल में बिजली की अवैध कटौती व लो-वोल्टेज से ग्रामीण परेशान बिजली विभाग के जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान उमस गर्मी से ग्रामीण जन हलाकान 24घंटो में मुश्किल से कुछ घंटे ही रहती है
बिजली वो भी लो-वोल्टेज कभी कभी पूरी रात दिन बंद रहती है स्थिति ज्यों की त्यों बिजली का सुधार कार्य नहीं करवाया जा रहा
एक महीने से बिजली का संकट किसान टकटकी लगाकर देख रहे कब आयेगी बिजली कोई निर्धारित समय नहीं है
पंप नहीं चल रहे घरेलू पंखे नहीं चल रहे बिजली बिल मनमाने आ रहे एक तरफ बिजली की मार दूसरी तरफ पानी नहीं गिर रहा
बरसात के मौसम में जहरीले कीड़े मकोड़े जंगली जानवरों का मंडरा रहा लोगों पर खतरा ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन किसी बड़े से बड़े खतरे का इंतजार कर रहा है
ग्रामीण अंचलों में छाया अंधकार बिजली विभाग की लापरवाही का शिकार हो रहे स्कूली बच्चे भी इस लाइट नहीं होने के कारण गर्मी में हो रहे परेशान
लोगों को कहना है की लाइट नहीं रहती स्कूल में पंखे नहीं चलते इसके कारण बच्चों की हालत खराब है
कई बच्चे स्कूल नहीं जाना चाहते
ग्रामीण विभाग के जिम्मेदार फोन उठाने के लिए तैयार नहीं
विद्युत विभाग की बागडोर प्राईवेट कर्मचारियों के हाथ बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों का दो टूक सीधा जवाब 33 र्थी उपर से बंद है
सुधार कार्य शून्य आखिर कब मिलेगी बिजली से राहत ग्रामीणजनों के उपर छाये संकट के बादल इसका जिम्मेदार कौन समझ से परे है*