राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा विकासखंडों में कृषि सखी का प्रशिक्षण आयोजित
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा विकासखंडों में कृषि सखी का प्रशिक्षण आयोजित
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
कटनी – मध्य प्रदेश शासन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी में संचालक पवन कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक सुनील रजक तथा अनुपम पांडे के सहयोग से कटनी जिले के विकासखंड
कटनी, विजयराघवगढ़, ढीमरखेड़ा, बहोरीबंद, बड़वारा एवं रीठी की स्वसहायता समूह की 35 महिलाओं को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए छै दिवसीय कृषि सखी प्रशिक्षण प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण में कृषि सखी को जानकारी दी गई की स्वयं कार्य करें एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं तथा ग्राम में कृषकों को भी प्रायोगिक कार्य करके दिखाएं।
जिससे कृषक कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें। कृषि सखी की भूमिका एवं उत्तरदायित्व के विषय में बतलाया गया।
जैविक खेती की आवश्यकता, रासायनिक एवं जैविक खेती में अंतर, जैविक खेती के फायदे तथा विभिन्न जैविक खाद एवं कीटनाशकों को बनाने तथा फसलों में उपयोग का तरीका,
ग्राम में उपलब्ध संसाधनों से जैविक खाद कीटनाशक बनाने, गोबर गोमूत्र का जैविक खेती में उपयोग, गोमूत्र से बीज उपचार, शीघ्र खाद जैविक कीटनाशक एवं पौध पोषण जैविक कीटनाशक के अंतर्गत गोमूत्र, नीम पत्ती, पांच पत्ती काढ़ा, नीमास्त्र, ब्रह्मास्त्र एवं आग्नेयास्त्र को बनाने तथा फसलों में उपयोग का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।