जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था हुई बदहाल, मरीज जमीन पर सोने में मजबूर, प्रबंधन नहीं दे रहे ध्यान।
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था हुई बदहाल, मरीज जमीन पर सोने में मजबूर, प्रबंधन नहीं दे रहे ध्यान।
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की।
(पढ़िए सरगुजा संभागीय ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार साहू की खास ख़बर)
राज्य छत्तीसगढ़
जिला कोरिया के बैकुंठपुर जिला अस्पताल में फिर बदहाली की तस्वीर सामने आई है।
भीषण गर्मी में जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहा है जिससे मरीज और जमीन पर लेटने को मजबूर हो रहे हैं। अस्पताल के वार्डों में लगे पंखे भी बंद पड़े हैं जिससे मरीज हलकान हो रहे हैं।
इलाज के लिए ड्यूटीरत डॉक्टर अपने कर्तव्यों से नदारत दिखाई दिए।।
जिला अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों ने बताया कि अस्पताल में कुछ भी सुविधा नहीं मिल रहा है।
खाने पीने के लिए तरस रहे हैं परिजन बाहर दुकानों और होटलों से मरीजों के लिए चाय और नास्ते का इंतजाम कर रहे हैं अस्पताल से कुछ नहीं दिया जा रहा है।
इसके साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था इतनी बदहाल है की जिधर नजर दौड़ाएं गंदगी और बदबू से लोग परेशान नजर आ रहे हैं।
लोग बीमार होकर अस्पताल में इलाज कराने पहुंच रहे हैं
लेकिन अस्पतालों में ही साफ़ पानी नहीं है, हर जगह गंदगी और कचरे हैं
ऐसे में यहाँ इलाज के लिए आये मरीज के साथ उनके परिजन भी बीमार हो जायेंगे।
भर्ती मरीज के परिजनों ने बताया कि पीने के लिए साफ़ पानी नहीं है, नहाने के लिए बाहर में पैसे देकर सुलभ में जाना पड़ रहा हैं।
इलाज के लिए पैसे नहीं हैं और इधर नहाने और पीने के साफ़ पानी के लिए पैसे देने पड़ रहे हैं।
अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस तरफ ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है।
लापरवाही की सभी हदें पार करते हुए स्वास्थ्य विभाग जिला अस्पताल को ही बीमार कर बैठा है।