जामथान जनपद पंचायत के नरवा गरवा बड़ी गौठान में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई पेड़ पौधे जलकर हुए खाक प्रशासन है चुपचाप
मनेंद्रगढ़ जिला छत्तीसगढ़

जामथान जनपद पंचायत के नरवा गरवा बड़ी गौठान में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई पेड़ पौधे जलकर हुए खाक प्रशासन है चुपचाप
(पढिए जिला एम सी बी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधें की खास खबर)
छत्तीसगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमथान जनपद पंचायत भरतपुर जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ नरवा गरवा बड़ी गौठान में आग लगा दिया गया
जिसमे पेड़ पौधे जल गए जो की उसे पेड़ पौधे को शासन की योजना के अनुसार गठन में लगवाया गया था
जैसे नेपियर घास आम केला भी ही कटहल वाला आदि प्रकार के पेड़ पौधे लगे थे उसे पेड़ पौधे को आग लगाकर जला दिया गया है
ग्राम वासियों का कहना है कि आग लगने वाले व्यक्ति के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाना चाहिए और जो चारागाह की सौर पंप चोरी करके ले गए हैं
थाना को सूचना दिया गया है पर आज तक किसी भी प्रकार की कोई सुराग का पता नहीं चला है ग्राम वासियों का कहना है
इस चारागाह की 10 एकड़ की ग्राम पंचायत को पट्टा आवत कराया गया है
इस चारागाह की देखरेख सुरक्षा ग्राम पंचायत को अवगत कराया गया है