कन्हवारा में हुआ उग्र आंदोलन, पुलिस ने ग्रामीणों से धक्का मुक्की कर खुलवाया चक्का जाम
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कन्हवारा में हुआ उग्र आंदोलन, पुलिस ने ग्रामीणों से धक्का मुक्की कर खुलवाया चक्का जाम
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मेला मैदान , अस्पताल की जमीन खाली करवाने हुआ चक्का जाम
कन्हवारा में हुआ उग्र आंदोलन, पुलिस ने ग्रामीणों से धक्का मुक्की कर खुलवाया चक्का जाम
एंकर. कटनी के कन्हवारा में मेला मैदान और सरकारी अस्पताल में अवैध कब्जा करने का मामला शांत नहीं हो रहा है।
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत आज सुबह से ही ग्रामीणों ने विजयराघवगढ़ मेन रोड पर चक्का जाम आंदोलन शुरू कर दिया जो करीब 2 घंटे तक चला।

इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने नारे बाजी करते हुए मंदिर पहुंच मार्ग खाली करवाने आवाज बुलंद की।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी जनता में झूमा झटकी भी हुई और तो और प्रदर्शन कर रहे
आम जन से पुलिस दुर्व्यवहार के वीडियो भी सामने आया है जहा पुलिस द्वारा प्रदर्शन कर रहे व्यक्तियों को गाली गुफ्तार किया गया
धक्के मारे इस दौरान माहौल उत्तेजक हो गया। साथ ही बड़ी मशक्कत कर चक्का जाम आंदोलन खुलवाया गया।
लोगों ने कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार शिवशरण सिंह को सौपे ज्ञापन में चेतावनी दी गई है
की अगर 10 दिनों के अंदर अवैध कब्जा खाली नहीं करवाया गया तो ग्रामीण जन सामूहिक आत्मदाह करने विवश होगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी।
इस उग्र प्रदर्शन के दौरान दुर्गा पांडे, पुरुषोत्तम कुशवाहा, अंगद बर्मन
जियालाल, धान बाई कुशवाहा, ममता बाई, अनुज पांडे, कारी गोंटियां, चंद्रभान, धन्नी बर्मन, सुत्ता बर्मन, कोदू, सूरज, आदि भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रहीं।




