ठेकेदार ने रेलिंग तोड़कर नाले की जमीन पर अपनी दबंगई से किया कब्जा फिर प्रशासन मौन
कटनी जिला मध्य प्रदेश

ठेकेदार ने रेलिंग तोड़कर नाले की जमीन पर अपनी दबंगई से किया कब्जा फिर प्रशासन मौन
(पढिए जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेन्द्र सिंह राजपूत की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत बड़वारा में पंचायत भवन के बाजू में मुख्य सड़क पर एक दबंग ठेकेदार ने अपनी दुकान और मकान तान दिया और प्रशासन को कोई फ़िक्र नहीं है
खुलेआम उसी प्लॉट से सटकर लगभग 30 मकान बिना किसी अनुमति के खड़े कर दिए गए और यह शासकीय जमीन बेशकीमती मानी जा रही है
सूत्रों की मानें तो कुछ लोगों के पास पट्टा है और कुछ सरकारी नौकरी में भी पदस्थ हैं
कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा करके बेच दिया है और कुछ दूरी पर तहसीली कार्यालय है
फिर भी सरेआम कब्जा होना संदेह पैदा करता है
आखिर प्रशासन की निगाह से इतना बड़ा कब्जा बच कैसे गया
जबकि सड़क से सभी प्रशासनिक अधिकारियों का रोज का आना जाना है
पुलिया लोक निर्माण विभाग की है तो रेलिंग कैसे तोड़ दी गई यहां सवाल तो उठता है अब देखना यह है
जॉच किस स्तर की होती है या कब्जाधारी यूं ही बेख़ौफ़ होकर कब्जा करके शासकीय जमीन की बंदरबांट करते रहेंगे।