जिले भर में मतदाता जागरुकता संदेश को जन-जन तक पहुंचा रहे अधिकारी एवं कर्मचारी
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिले भर में मतदाता जागरुकता संदेश को जन-जन तक पहुंचा रहे अधिकारी एवं कर्मचारी
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 28 अक्टूबर 2023/मध्यप्रदेश विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में मतदान के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 17 नवंबर की तिथि नियत की गई है। विधानसभा आम निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को उनकी वोटिंग पावर से जागरुक करने अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा मतदाता जागरुकता के कार्यक्रम जिलेभर में चलाये जा रहे हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के मार्गदर्शन में शनिवार को रामपुर के ग्राम पंचायत सेल्हना में स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मतदान के संबंध में जागरूक करने के लिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने स्थानीय महिलाओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर हांथो में मतदाता जागरुकता के संदेश की तख्तियां लेकर गांव के मतदाताओं को 17 नवंबर के मतदान करने का संदेश दिया। इसी प्रकार शासकीय पीजी कॉलेज की एनएसएस विंग प्रभारी डॉ क्रांति राजौरिया के नेतृत्व में सतना शहर अंतर्गत विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा के निर्देशन में जिला मैहर अंतर्गत एसडीएम सुरेश जादव के नेतृत्व में मैहर नगर के विभिन्न वार्डों में शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों ने मतदाता जागरुकता का प्रचार-प्रसार किया। इसी प्रकार स्वीप गतिविधि अंतर्गत जिले में जारी मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियों के तहत माधवम् ईप्सा फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायत खोढरी, बिछियन, डेंगरहट वनवासी (आदिवासी) बाहुल्य क्षेत्र विकासखंड मझगवां में मतदाता जागरुकता संवाद का आयोजन किया गया।